Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold silver price 15 october fell see how much it became cheaper today

Gold Silver Price 15 October: सोने-चांदी के गिरे भाव, देखें आज कितना हुआ सस्ता

  • Gold Silver Price 15 October: मंगलवार 15 अक्टूबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 536 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 75465 रुपये पर आ गया है। सोमवार को यह 76132 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 12:53 PM
share Share

Gold Silver Price 15 October: सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों पर आज ब्रेक लगा है। सोना आज ऑल टाइम हाई से लुढ़क गया है। मंगलवार 15 अक्टूबर को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 536 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 75465 रुपये पर आ गया है। सोमवार को यह 76132 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। अब 24 कैरेट सोने का रेट जीएसटी के साथ 77728 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2263 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। जबकि, सर्राफा बाजारों में चांदी के भाव 448 रुपये प्रति किलो गिरकर 90026 रुपये पर पहुंच गए हैं।

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 313 रुपये सस्ता होकर 75384 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 77645 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2261 रुपये और जुड़ गया है।

22 कैरेट गोल्ड 288 रुपये गिरा: जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 288 रुपये की गिरकर 6929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। आज यह जीएसटी के साथ 71408 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2079 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड का रेट: दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 236 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है और यह ₹56765 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1702 रुपये जीएसटी के साथ 58467 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 184 रुपये गिरकर 44277 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 1328 रुपये जीएसटी के साथ यह 45605 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से मिलेगा। एक किलो चांदी की कीमत जीएसटी समेत 92265 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें