Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Share Market Live Updates 11 October nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Updates 11 October: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 230 अंक लुढ़का

  • Share Market Updates 11 October: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स आज 230 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 25,000 के नीचे बंद हुआ है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 03:41 PM
share Share

Stock Market Updates Today: शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत या फिर 230.05 अंक की गिरावट के साथ 81,381.36 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.14 प्रतिशत या फिर 35.10 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ हैं। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 81,304.15 अंक और निफ्टी इंट्रा-डे लो लेवल 24,920.05 अंक रहा है।

ये भी पढ़ें:नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन, रतन टाटा के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

Stock Market Live Updates Today 11 October 2.45Pm : शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। सेंसेक्स 217.97 अंक की गिरावट के साथ 81,393.44 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, 35.10 अंक की गिरावट के साथ 24,963.35 पर ट्रेड कर रहा था।

11:55 AM Share Market Live Updates 11 October: शेयर मार्केट अभी लाल निशान पर है। सेंसेक्स 220 अंक नीचे 81390 पर और निफ्टी 51 अंक कमजोर होकर 24947 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हिन्डाल्को 2.31 पर्सेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है। टेक महिंद्रा 1.59 पर्सेंट और एचसीएल टेक 1.47 पर्सेंट ऊपर है। टाटा स्टील में 1.27 और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.20 पर्सेंट की तेजी है। टॉप लूजर की बात करें तो टीसीएस में 2.64 पर्सेंट की गिरावट है। सिप्ला और आईसीआईसीआई बैंक 1.57-1.57 पर्सेंट की गिरावट है। महिंद्रा एंड महिंद्रा और अडानी एंटरप्राइजेज भी लाल निशान पर हैं।

10:52 AM Share Market Live Updates 11 October: शेयर मार्केट अभी लाल निशान पर है। सेंसेक्स 96 अंक नीचे 81515 पर और निफ्टी 16 अंक कमजोर होकर 24982 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी मीडिया और मेटल में एक फीसद से अधिक की तेजी है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.59 पर्सेंट ऊपर है। फार्मा और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी हरे निशान पर हैं। हेल्थ केयर, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, ऑयल एंड गैस भी हरे निशान पर हैं। निफ्टी प्राइवेट बैंक और रियल्टी भी लाल निशान पर हैं। बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी लाल निशान पर हैं।

9:25 AM Share Market Live Updates 11 October: शुरुआती कारोबार में एनएसई पर 1190 स्टॉक्स लाल और केवल 917 हरे निशान पर हैं। निफ्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में 2.10 पर्सेंट की तेजी के साथ एचसीएल टेक, 1.01 पर्सेंट की बढ़त के साथ हिन्डाल्को है। जबकि, ओएनजीसी, विप्रो और सनफार्मा में 0.60 से 0.95 पर्सेंट की तेजी है। सेंसेक्स 81500 और निफ्टी 25000 के नीचे ट्रेड कर रहा है।

9:15 AM Share Market Live Updates 11 October:इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत खराब रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 132 अंकों की गिरावट के साथ 81478 के लेवल पर खुला तो वहीं, एनएसई के 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 13 अंकों की कमजोरी के साथ 24985 पर।

Share Market Live Updates 11 October: ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के चलते घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुल सकते हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि मुद्रास्फीति उम्मीद से अधिक बढ़ने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बता दें मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 144.31 अंक या 0.18 फीसद बढ़कर 81,611.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 16.50 अंक या 0.07 फीसद बढ़कर 24,998.45 पर बंद हुआ।

आज के लिए प्रमुख ग्लोबल संकेत

एशियाई बाजार: दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक द्वारा मार्च 2022 के बाद से अपनी पहली ब्याज दर में कटौती के बाद एशियाई बाजारों में ज्यादातर तेजी से कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.3 फीसद बढ़ा, जबकि टॉपिक्स में 0.16 फीसद की बढ़ोतरी हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसद और कोस्डैक 0.4 फीसद चढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया। बता दें दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर 3.25 फीसद कर दी है।

ये भी पढ़ें:मध्य-पूर्व में तनाव ने बढ़ाई भारत की मुश्किलें, महंगाई बढ़ने के आसार
ये भी पढ़ें:सितंबर में सहमे निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटाया

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,085 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 35 अंकों की है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए कमजोर शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार सूचकांक गुरुवार को उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद कम बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 57.88 अंक या 0.14 फीसद गिरकर 42,454.12 पर आ गया, जबकि एसएंडपी 500 ने 11.99 अंक या 0.21 फीसद गिरकर 5,780.05 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 9.57 अंक या 0.05 फीसद नीचे 18,282.05 पर बंद हुआ।

टीसीएस रिजल्ट: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 1.1 प्रतिशत घटकर 11,909 करोड़ रुपये रह गया, जो तिमाही दर तिमाही आधार पर 12,040 करोड़ रुपये था।

कच्चा तेल: कच्चे तेल की कीमतों में 3 फीसद की रात की रैली के बाद गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड 0.34 फीसद गिरकर 79.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.29 फीसद गिरकर 75.63 डॉलर पर आ गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें