सितंबर में सहमे निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटाया
- एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी-केंद्रित योजनाओं में पिछले महीने 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है।
सितंबर में अनिश्चितता भरे माहौल के बीच निवेशकों के विश्वास में भी कमी आई। इसके चलते म्यूचुअल फंड में सितंबर के दौरान 34,419 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो अगस्त की तुलना में 10 प्रतिशत की गिरावट है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी-केंद्रित योजनाओं में पिछले महीने 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो अप्रैल के बाद का सबसे निचला स्तर है।
अगस्त के 38,239 करोड़ रुपये और जुलाई के 37,113 करोड़ रुपये की तुलना में यह फ्लो काफी कम है। इसके अलावा इक्विटी योजनाओं में जून और मई में क्रमश: 40,608 करोड़ और 34,697 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। वहीं, सेक्टर आधारित फंडों में 13,255 करोड़ रुपये का नेट फ्लो हुआ। अगस्त में 18,117 करोड़ रुपये आए थे। बड़ी कंपनियों से जुड़े फंडों में भी फ्लो 2,637 करोड़ से घटकर 1,769 करोड़ रुपये रह गया।
इतनी निकासी हुई : आंकड़ों के मुताबिक, म्यूचुअल फंड उद्योग ने अगस्त महीने में 1.08 लाख करोड़ रुपये की निकासी देखी थी, जबकि सितंबर में यह निकासी 71,114 करोड़ रुपये रही। डेब्ट स्कीम में 1.14 लाख करोड़ रुपये की निकासी होने के कारण भारी प्रवाह हुआ।
SIP ने बनाया नया रिकॉर्ड
सितंबर महीने में व्यवस्थित निवेश योजना यानी एसआईपी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। पिछले महीने एसआईपी का आंकड़ा 24,509 करोड़ रुपए रहा। म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन-अधीन नेट एसेट्स पिछले महीने बढ़कर 67 लाख करोड़ रुपये हो गईं, जबकि अगस्त के अंत में यह 66.7 लाख करोड़ रुपये थीं।
मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स का जलवा
बीते माह में मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स का जलवा कायम रहा। स्मॉलकैप फंड्स में 3,070.84 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स में 3,130.42 करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह आया। लार्ज एंड मिडकैप फंड्स में 3,598.09 करोड़ रुपए का प्रवाह आया। फ्लेक्सी कैप फंड्स में कुल 3,214.57 करोड़ रुपए का निवेश आया।
तीन माह में आई रकम
माह इक्विटी ऋण
सितंबर 34,419 -1,13,833
अगस्त 38,239 45,169
जुलाई 37,113 1,19,587
(फंड फ्लो करोड़ में)
बीते माह 27 नए फंड ऑफर आए
सितंबर के महीने में कुल 27 नए फंड्स ऑफर आए। ऋण की श्रेणी में एक फंड, इक्विटी योजना में सात फंड, हायब्रिड श्रेणी में दो और इंडेक्स तथा ईटीएफ श्रेणी में 13 और चार नए फंड लॉन्च किए गए। इन 27 एनएफओ में कुल 14575 करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह दर्ज किया गया।
गिरावट की वजह
विदेशी निवेशकों की बाजार से निकासी में तेजी, इजराइल-ईरान के बीच तनाव बढ़ने और अमेरिकी फेड की ब्याज कटौती को लेकर बीते माह बने अनिश्चय के माहौल को इस निकासी की वजह बताया जा रहा है। म्यूचुअल फंड के सेक्टर आधारित फंड्स और लार्ज कैप फंड्स में निवेश में भारी गिरावट आने से मासिक स्तर पर गिरावट दर्ज की गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।