Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jhaveri Credits and Capital share delivered huge return 19000 percent from 1 rupees

₹1 के शेयर में तूफानी तेजी, लगातार दे रहा मुनाफा, 19000% चढ़ गया भाव, निवेशक गदगद

  • Penny Stock: कभी पेनी स्टॉक कहा जाने वाला झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल (Jhaveri Credits and Capital) के शेयरों ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak नई दिल्ली। मिंटThu, 18 July 2024 08:44 PM
share Share

Penny Stock: कभी पेनी स्टॉक कहा जाने वाला झावेरी क्रेडिट्स और कैपिटल (Jhaveri Credits and Capital) के शेयरों ने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर आज 3% चढ़कर 378 रुपये के भाव पर पहुंच गए। चार साल पहले जुलाई 2020 में इस शेयर की कीमत 1.96 रुपये के भाव पर थे। यानी इस दौरान इसमें 19185 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले तीन सालों में भी स्टॉक में गजब की तेजी देखी गई है। जुलाई 2021 में 5.38 रुपये से 6926 प्रतिशत चढ़ गया है।

सालभर में 300% से अधिक की तेजी

सालभर में यह शेयर 310% से अधिक चढ़ गया है। इस साल 2024 में स्टॉक ने सात महीनों में से चार में नुकसान में रहा। जून में स्टॉक लगभग 4 प्रतिशत, मई में 2.6 प्रतिशत, अप्रैल में 23 प्रतिशत और मार्च में 5 प्रतिशत से अधिक गिर गया। इससे पहले साल में, फरवरी में 21 प्रतिशत की महत्वपूर्ण रैली देखी गई, जो जनवरी में 47 प्रतिशत की भारी वृद्धि के बाद थी।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट, शेयर भी चल रहा सुस्त, निवेशक क्या करें..
ये भी पढ़ें:₹19 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, 20% का लगा अपर सर्किट

लगातार दे रहा मुनाफा

वर्तमान में यह शेयर मार्च 2, 2024 को ₹527.30 के रिकॉर्ड हाई से 30 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। झावेरी क्रेडिट और कैपिटल अभी भी जुलाई 24, 2023 को रिकॉर्ड किए गए ₹90.70 के 52-सप्ताह के निचले स्तर से 305 प्रतिशत बढ़ गया है। स्टॉक वर्तमान में ईएसएम: स्टेज 1 के तहत है और हाल ही में (जुलाई 10 को) बाजार नियामक सेबी से कारण बताओ नोटिस मिला है। बता दें कि उन्नत निगरानी उपाय (ESM) भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) द्वारा कार्यान्वित एक नियामक ढांचा है। इसका उद्देश्य निवेशकों की सुरक्षा और बाजार अखंडता सुनिश्चित करने के लिए सूचीबद्ध कंपनियों की निगरानी और निगरानी बढ़ाना है। बता दें कि झावेरी क्रेडिट्स एंड कैपिटल लिमिटेड भारत में कमोडिटी ब्रोकिंग कारोबार में सक्रिय है। झावेरी क्रेडिट्स एंड कैपिटल को 1993 में शामिल किया गया था और यह वडोदरा, भारत की कंपनी है। 

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें