ज्यादा पैसे देकर अपने ही शेयर खरीदेगी यह कंपनी, खबर आते ही शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ₹1100 के पार पहुंचा भाव
- Godawari Power and Ispat shares: गोदावरी पावर और इस्पात के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज जबरदस्त खरीदारी हो रही है और यह शेयर 9% तक चढ़ गया।
Godawari Power and Ispat shares: गोदावरी पावर और इस्पात के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज जबरदस्त खरीदारी हो रही है और यह शेयर 9% तक चढ़ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड ने ₹301 करोड़ के शेयरों की बायबैक को मंजूरी दी है। इसके बाद मंगलवार 18 जून को गोदावरी पावर और इस्पात के शेयर 9% से अधिक बढ़कर अब तक के हाई लेवल 1179.95 रुपये पर पहुंच गए।
लगातार बढ़ रहा भाव
पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 25% की तेजी आई है। इसके अलावा, स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹437.15 से लगभग 160% बढ़ गया है। 15 जून को गोदावरी पावर और इस्पात के निदेशक मंडल ने ₹1,400 प्रति शेयर पर 21.5 लाख पूर्ण भुगतान वाले इक्विटी शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी। यह ₹301 करोड़ का बायबैक 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की कुल भुगतान की गई इक्विटी शेयर पूंजी का 1.64% का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें ट्रस्ट द्वारा ट्रेजरी में रखे गए 45 लाख इक्विटी शेयर शामिल नहीं हैं। बायबैक ऑफर के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 28 जून, 2024 तय किया गया है।
क्या है बायबैक
गोदावरी पावर और इस्पात द्वारा किए गए शेयर बायबैक में कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयरों की पुनर्खरीद करती है। यह तरीका निवेशकों को नकदी लौटाने, बाजार में इंटरनल वैल्यू को बढ़ाने के लिए फायदेमंद है।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि गोदावरी पावर एंड इस्पात मुख्य रूप से लौह अयस्क के खनन और लौह अयस्क छर्रों, स्पंज आयरन, स्टील बिलेट्स, वायर रॉड्स, एचबी वायर और फेरो मिश्र धातुओं के विनिर्माण के साथ-साथ बिजली उत्पादन के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी के पास दो कैप्टिव खदानें अरी डोंगरी खदान और बोरिया टिबू खदान हैं। कंपनी का मार्केट कैप ₹15,300 करोड़ से अधिक बढ़ने में मदद मिली है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।