हर बुजुर्ग को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज! चुनावी माहौल में पीएम मोदी का ऐलान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र 'मोदी की गारंटी संकल्प पत्र 2024' को जारी करते हुए यह ऐलान किया।
अगर नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आती है तो आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के घोषणापत्र 'मोदी की गारंटी संकल्प पत्र 2024' को जारी करते हुए यह ऐलान किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। इसके अलावा ट्रांसजेंडर को भी इसका लाभ मिलेगा।
5 लाख तक का मुफ्त इलाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। पीएम ने कहा- 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा ट्रांसजेंडर को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।
योजना की डिटेल
बता दें कि साल 2018 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीब जनता के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा दी जा रही है। योजना के तहत लाभार्थी हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज करा सकते हैं। इस योजना के तहत 34 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। पिछले दो वित्तीय वर्षों के दौरान ही 16.7 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। वहीं, बीते 30 दिन में 60,00,404 कार्ड बने हैं। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में इस कार्ड की डिमांड है। इस राज्य में 5 करोड़ से ज्यादा कार्ड बनाए गए हैं।
पीएम-आवास योजना में दिव्यांगजन को प्राथमिकता
पीएम मोदी ने संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए बताया कि सत्ता में आने पर दिव्यांग साथियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके जरिए दिव्यांगजनों को उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार आवास देने पर फोकस होगा। इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।