2 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह स्टॉक, कंपनी को लेकर आई है बड़ी खबर
- सेनको गोल्ड ने अक्टूबर के महीने में 1000 करोड़ रुपये का सोना बेचा है। कंपनी के शेयर इस समय फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाने वाला है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 5 रुपये हो जाएगी।
Senco Gold Share Price: इस फेस्टिव सीजन सोना जमकर खरीदा गया है। जिसकी वजह से सेनको गोल्ड का प्रदर्शन भी पहले के मुकाबले शानदार रहा है। कोलकाता की ये ज्वेलरी बेचने वाली कंपनी ने अक्टूबर के महीने में 1000 करोड़ रुपेय का सोना बेचा है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है। बता दें, कंपनी ने शेयरों के बंटवारे का भी ऐलान किया है।
कंपनी ने पिछले साल के फेस्टिव सीजन की तुलना में इस बार 14 से 15 प्रतिशत की ग्रोथ सेल्स में हासिल की है। इसका फायदा कंपनी के रेवन्यू में भी दिख रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 14 से 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, कंपनी को ग्रामीण क्षेत्रों से अच्छा डिमांड मिला है।
सेल्स में बढ़ोतरी के बाद भी कंपनी का प्रॉफिट एक ही प्रतिशत बढ़ा। सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 12.1 करोड़ रुपये रहा है।
2 टुकड़ों में होने जा रहा है कंपनी के शेयरों का बंटवारा
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 1077.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी 6 महीने में स्टॉक का भाव 24 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 55.08 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
सेनको गोल्ड का 52 वीक हाई 1544 रुपये और 52 वीक लो लेवल 668 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 8378 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।