Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sebi bans textile company with zero revenue whose stock rose huge 1089 percent just in 2 month

सिर्फ ₹75 में खरीदे थे शेयर, 1 करोड़ रुपये से अधिक का कमाया मुनाफा... अब सेबी का बड़ा एक्शन, शेयर में भूचाल

  • शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी ने हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी पर बड़ा एक्शन लिया है। सेबी ने कपड़ा कंपनी एलएस इंडस्ट्रीज और पांच अन्य यूनिट्स को अगले आदेश तक के लिए शेयर बाजार से बैन कर दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ ₹75 में खरीदे थे शेयर, 1 करोड़ रुपये से अधिक का कमाया मुनाफा... अब सेबी का बड़ा एक्शन, शेयर में भूचाल

LS Industries Ltd Share: शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी ने हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी पर बड़ा एक्शन लिया है। सेबी ने कपड़ा कंपनी एलएस इंडस्ट्रीज और पांच अन्य यूनिट्स को अगले आदेश तक के लिए शेयर बाजार से बैन कर दिया है। शेयर की कीमतों में हेरफेर और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद सेबी ने एलएस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, इसके प्रमोटरों को इसके शेयरों में कारोबार करने से रोक दिया है। साथ ही उन्हें अगली सूचना तक सिक्योरिटी बाजार से बैन कर दिया गया। इस खबर के बाद आज मंगलवार को कंपनी के शेयर में 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 64.56 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था।

कंपनी का रेवेन्यू जीरो और शेयर रॉकेट की रफ्तार में

एलएस इंडस्ट्रीज का स्टॉक जुलाई 2024 में 22.50 रुपये से बढ़कर 267.50 रुपये पर पहुंच गया था। 23 जुलाई से 27 सितंबर के बीच एलएस इंडस्ट्रीज के शेयर 22.50 रुपये से बढ़कर 267.50 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। यानी सिर्फ दो महीने में 1,089% का तगड़ा रिटर्न। कंपनी का स्टॉक दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के बीच 370% से अधिक बढ़ गया था। इससे इसकी प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो 400,000 से अधिक हो गया।

ये भी पढ़ें:ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में 5 साल की बड़ी गिरावट, 6 गुना चढ़ गया था भाव

सेबी के आदेश में कहा गया है कि कई सालों तक इसमें कोई कारोबारी एक्टिविटीज भी नहीं हुई, पिछले तीन फाइनेंशियल सालों में ₹8.83 करोड़ तक के नुकसान और जीरो रेवेन्यू के बावजूद कंपनी के शेयर तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे थे। इसका मार्केट कैप 5,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। इस पूरे मामले में सेबी ने दुबई के निवेशक जहांगीर पणिक्कवीट्टिल पेरुम्बरामबाथू (JPP) का नाम सामने आया है और सेबी ने जहांगीर पनिक्कवीट्टिल पेरुंबरमबाथु के बैंक खातों और डीमैट होल्डिंग्स को फ्रीज कर दिया है।

दुबई के निवेशक को 1.14 करोड़ का मुनाफा

सेबी की जांच में पाया गया कि एलएस इंडस्ट्रीज के पब्लिक शेयरहोल्डर और पूर्व निदेशक 'सुएट मेंग चाय' ( इनके पास कंपनी के 12.12% शेयर थे) ने 12 अक्टूबर, 2022 को एनआरआई जहांगीर पणिक्कावीट्टिल पेरुम्बाम्बाथु को अपनी पूरी हिस्सेदारी ट्रांसफर कर दिया था। ऑफ-मार्केट लेनदेन में जहांगीर पणिक्कवीट्टिल ने कम से कम 154.32 करोड़ रुपये के लगभग 10.28 करोड़ शेयर सिर्फ एक डॉलर (उस समय विनिमय दरों के आधार पर 75 रुपये) के भाव पर खरीदे थे। बीच में एनआरआई निवेशक जहांगीर ने एलएस इंडस्ट्रीज के शेयर बेचकर 1.14 करोड़ रुपये के मुनाफा भी कमाए थे। जहांगीर के पास अभी भी एलएस इंडस्ट्रीज में 698 करोड़ रुपये के शेयर हैं। इसके शेयरों की कीमत करीबन 2,752 करोड़ रुपये हो गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें