Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Drone company Zen Technologies Share huge down most in 5 years after surges 6x in 2 years

ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में 5 साल की बड़ी गिरावट, 2 साल में 6 गुना चढ़ गया था भाव, इस साल 40% तक टूट गया भाव

  • Zen Technologies Share- जेन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक आज मंगलवार को 13.5% तक गिर गया था। इसमें मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही। बता दें कि दिसंबर 2024 के बाद से जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगभग 43% की गिरावट आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयर में 5 साल की बड़ी गिरावट, 2 साल में 6 गुना चढ़ गया था भाव, इस साल 40% तक टूट गया भाव

Zen Technologies Share: शेयर बाजार में भारी बिकवाली ने इस बार दलाल स्ट्रीट के चहेतों को भी नहीं बख्शा है। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,281.21 अंक तक लुढ़क गया था। इस बीच ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर जो कि पिछले दो साल से भी कम समय में छह गुना से अधिक बढ़ गए थे, आज मंगलवार को कारोबार के दौरान इसमें पांच साल में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। बता दें कि यह स्टॉक 2023 में चार गुना उछाल और 2024 में भी तीन गुना से अधिक की वृद्धि के साथ लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा है।

शेयरों के हाल

जेन टेक्नोलॉजीज का स्टॉक मंगलवार (11 फरवरी) के कारोबार में 13.5% तक गिर गया, जो कि मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट रही। बता दें कि दिसंबर 2024 के बाद से जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगभग 43% की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों की ₹10,000 करोड़ की संपत्ति खत्म हो गई। इस साल अब तक इसमें 40% की गिरावट दर्ज की गई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नुवामा सहित घरेलू ब्रोकरेज ने ₹2200 से ₹2535 प्रति पीस के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी के इस शेयर में भूचाल, ₹17 के रिकॉर्ड लो पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹110 प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान, कंपनी को हुआ ₹364 करोड़ का मुनाफा

इस सप्ताह जारी होंगे तिमाही नतीजे

कंपनी इस सप्ताह के अंत में अपने Q3FY25 परिणामों की घोषणा करने वाली है। सितंबर तिमाही के आय कॉल के दौरान जेन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अशोक अटलुरी ने कहा, "भले ही ऑर्डर पाइपलाइन लगभग ₹3,500 करोड़ है, लेकिन हमें इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग ₹1,200 करोड़ आने की उम्मीद है, जिसे हम अगले साल निष्पादित करने में सक्षम होंगे।" बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए, जेन टेक्नोलॉजीज ने ₹440 करोड़ का शुद्ध राजस्व दर्ज किया था। कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में अपना राजस्व दोगुना करना है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें