Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sebi banned trading in sme stock Pacheli Industrial Finance after huge record surges

अंधाधुंध चढ़ रहा यह शेयर, महीनेभर में 372% का रिटर्न, लगातार अपर सर्किट, ₹78 भाव, अब सेबी का एक्शन, ट्रेडिंग पर रोक

  • Pacheli Industrial Finance Share: शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी ने एसएमई स्टॉक पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस की ट्रेडिंग रोकने का ऐलान किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टॉक केवल एक महीने में 372% बढ़ गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

Pacheli Industrial Finance Share: शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सेबी ने एसएमई स्टॉक पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस की ट्रेडिंग रोकने का ऐलान किया है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टॉक केवल एक महीने में 372% बढ़ गया है, जिससे इसका वैल्यू-से-इनकम (पी/ई) रेशियो आश्चर्यजनक 4,00,000 तक पहुंच गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर में लगातार बंपर तेजी देखी जा रही थी और इसमें आज गुरुवार को भी 5% का अपर सर्किट लगा। कंपनी के शेयर 78.19 रुपये पर पहुंच गए।

क्या है डिटेल?

सेबी ने कहा कि शेयर की कीमत में तेज उछाल एक संभावित "पंप और डंप" योजना की ओर इशारा करता है, जहां बिना सोचे-समझे निवेशकों को शेयर बेचने से पहले कीमतें बढ़ा दी जाती हैं। सेबी के आदेश के अनुसार, पचेली इंडस्ट्रियल फाइनेंस के शेयर की कीमत दिसंबर की शुरुआत में 21.02 रुपये से बढ़कर 16 जनवरी तक 78.2 रुपये हो गई। नियामक ने कहा कि स्टॉक पहले से ही अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) फेज 4 के तहत था और लगातार इसमें 5% के अपर सर्किट लगा रहा है।

ये भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला है एक और तोहफा, मार्च तक फैसला संभव
ये भी पढ़ें:84 पैसे के शेयर को खरीदने की लग गई होड़, अभी 75% सस्ता मिल रहा शेयर

सेबी ने कहा कि पिछले तीन सालों में कंपनी का रेवेन्यू जीरो रहा है। FY22 और FY23 में, PIFL ने कोई परिचालन आय दर्ज नहीं की और FY24 में, इसने 1.07 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। फिर भी, कंपनी के शेयर में तेजी जारी रही, जिससे इसका मूल्यांकन अस्थिर स्तर पर पहुंच गया। सेबी की जांच में पाया गया कि कंपनी ने मई 2023 में मैनेजमेंट में बदलाव के बाद 1,000 करोड़ रुपये का कर्ज सुरक्षित किया। इस राशि में से 850 करोड़ रुपये छह गैर-प्रवर्तक संस्थाओं को तरजीही आवंटन के माध्यम से इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर दिए गए थे। नियामक ने बताया कि बैंक लेनदेन रिकॉर्ड से फंड की संभावित राउंड-ट्रिपिंग का संकेत मिल रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें