निवेशकों के लिए बड़ी खबर, अब NSE पर नहीं कर सकेंगे इस तरह की ट्रेडिंग
- बैंक निफ्टी के अलावा निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के वीकली इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट 18 नवंबर और 19 नवंबर से बंद कर दिए जाएंगे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई 13 नवंबर के बाद बैंक निफ्टी पर वीकली इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट बंद कर देगा। बैंक निफ्टी के अलावा निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज के वीकली इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट 18 नवंबर और 19 नवंबर से बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद अब एनएसई में केवल एक ट्रेडिंग इंडेक्स-निफ्टी 50 होगा। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई ने सेंसेक्स 50 और बैंकेक्स पर अपने वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स को बंद करने की घोषणा की थी। यह रोक 14 और 18 नवंबर से लगी है।
क्या है बंद करने की वजह
हाल ही में सेबी ने फ्यूचर्स एंड ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट को लेकर नियमों को सख्त किया है। बीते दिनों सेबी ने सर्कुलर जारी कर बताया कि 20 नवंबर से स्टॉक एक्सचेंजों को वीकली ऑप्शन एक्सपायरी को प्रति एक्सचेंज एक इंडेक्स तक सीमित करना होगा। इसी के बाद बीएसई और एनएसई ने इस तरह के कदम उठाए हैं। इसके अलावा फ्यूचर्स और ऑप्शंस के लिए मिनिमम कॉन्ट्रैक्ट साइज को भी बढ़ाया गया है। पहले यह 5-10 लाख रुपये था जिसे अब बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है।
सिक्योरिटीज से जुड़े नियम पर अपडेट
इस बीच, सेबी ने निवेशकों के डीमैट खातों में सिक्योरिटीज के सीधे भुगतान को अनिवार्य बनाने से जुड़े दिशानिर्देशों को लागू करने की समयसीमा 11 नवंबर तक बढ़ा दी। यह नियम मूल रूप से 14 अक्टूबर से प्रभावी होना था। सेबी ने पांच जून को एक सर्कुलर जारी किया था। इसके तहत परिचालन स्किल में सुधार और रिस्क को कम करने के लिए समाशोधन निगम को सिक्योरिटीज को सीधे ग्राहक के डीमैट खाते में जमा करने को अनिवार्य किया गया था। फिलहाल समाशोधन निगम सिक्योरिटीज के भुगतान को ‘ब्रोकर’ के खाते में जमा करता है। उसके बाद ‘ब्रोकर’ इसे संबंधित निवेशक के डीमैट खातों में जमा करता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।