5 टुकड़ों में बंटेगा यह स्टॉक, शेयर खरीदने की मची लूट, ₹1600 के पार भाव
- Stock Split: सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 7% से अधिक चढ़कर 1672.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।
Stock Split: सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के शेयर (Sapphire Foods India Ltd) आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 7% से अधिक चढ़कर 1672.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, केएफसी और पिज्जा हट ऑपरेटर सफायर फूड्स ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। यानी 1 शेयर को 5 शेयरों में विभाजित किया जाएगा।
कंपनी का कारोबार
सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड ने एक्सचेंजों पर अपनी विज्ञप्ति में कहा कि बुधवार 19 जून, 2024 को अपनी बैठक में अन्य बातों के अलावा कंपनी ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट को लेकर चर्चा की और मंजूरी दे दी। यह कंपनी की आगामी 15वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन है। कंपनी ने यह भी कहा कि कंपनी की 15वीं सालाना आम बैठक की तारीख और कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के उपविभाजन/विभाजन के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि, उचित समय और उचित समय पर सूचित की जाएगी। सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड देश में केएफसी और पिज्जा हट आउटलेट्स का ऑपरेटर है। यह भारत के साथ-साथ श्रीलंका और मालदीव में YUM का फ्रेंचाइजी ऑपरेटर भी है।
शेयरों के हाल
बता दें कि आज सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के शेयर ₹1619.95 पर खुले, यह पिछले बंद से 4% अधिक है, बीएसई पर ₹1672.75 के स्तर तक बढ़ गया, जो 7% से अधिक की बढ़त दिखाता है। सफायर फूड्स के शेयर की कीमत लगातार बढ़ रही है और पिछले एक महीने में यह 15% से अधिक बढ़ी है। बुधवार को कंपनी के शेयर की कीमत दिन के अंत तक ₹43.50 की बढ़त के साथ 2.57% बढ़कर ₹1557.50 प्रति शेयर पर पहुंच गई थी। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,699.95 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 1,218.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 10,305.99 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।