Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sanathan Textile opens from 19 to 23 december company sets rs 305 to 321 price band

आ रहा है एक और IPO, कंपनी ने 305 से 321 रुपये तय किया प्राइस बैंड, इसी हफ्ते होगा ओपन

  • सनाथन टेक्साइल (Sanathan Textile) का आईपीओ 19 दिसंबर को खुल रहा है। सनाथन टेक्सटाइल आईपीओ निवेशकों के लिए 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 305 रुपये से 321 रुपये प्राइस बैंड तय किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

IPO News: यार्न मैन्युफैक्चरर कंपनी सनाथन टेक्साइल (Sanathan Textile) का आईपीओ आ रहा है। इस कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुल रहा है। सनाथन टेक्सटाइल आईपीओ निवेशकों के लिए 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 18 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड का भी ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:19 दिसंबर को खुलने जा रहा है डैम कैपिटल आईपीओ, प्राइस बैंड सेट

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 305 रुपये से 321 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 46 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,766 रुपये का दांव लगाना होगा। इस आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.25 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 47 शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। क्योंकि यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:3 दिन में IPO को 100 गुना से अधिक सब्सक्राइब, आपको शेयर मिला या नहीं?

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए कम से कम 50 प्रतिशत हिस्सा आईपीओ में आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।

आईपीओ के पैसा का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसे का उपयोग कर्ज अदायगी के लिए करेगी। वहीं, कुछ पैसा कंपनी सब्सिडयरी में निवेश करेगी। जिससे वो अपने उधार को पूरा कर सकें। इसके अलावा जनरल कॉरपोरेट मामलों में इसका उपयोग कंपनी करेगी।

देश में कुछ ही कंपनी है जिनका पॉलीस्टर, कॉटन और टेक्निकल टेक्सटाइल सेक्टर्स में मौजूदगी है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी का देश के यार्न सेक्टर में मार्केट शेयर 1.7 प्रतिशत था। कंपनी की फैक्ट्री सिलवासा में स्थिति है। बता दें, डैम कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज रनिंग बुक लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें