3 दिन में IPO को 100 गुना से अधिक सब्सक्राइब, GMP पहुंचा 165 रुपये, आपको शेयर मिला या नहीं?
- Mobikwik IPO: 3 दिन में 100 गुना से अधिक सब्सक्राइब किए गए मोबिक्वक आईपीओ का अलॉटमेंट हो गया है। कंपनी की स्थिति ग्रे मार्केट में काफी मजबूत है। जिसकी वजह से शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है।
Mobikwik IPO: मोबिक्वक आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिप्सॉन्स मिला है। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर अलॉट किए जा चुके हैं। अगर आप भी मोबिक्किव आईपीओ पर दांव लगाए थे तो अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसकी वजह से उम्मीद जताई जा रही है लिस्टिंग शानदार हो सकती है।
165 रुपये के प्रीमियम पर मोबिक्विक का आईपीओ
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति काफी मजबूत है। इनवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार मोबिक्विक आईपीओ आज 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जिसकी वजह से शानदार लिस्टिंग की उम्मीद है। बीते 4 दिनों से जीएमपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मोबिक्विक आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 53 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 14,787 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। 3 दिन की ओपनिंग के दौरान कंपनी का आईपीओ 100 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुला हुआ था। बता दें, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 257.40 रुपये जुटाने में सफल रही थी। एंकर निवेशकों के लिए मोबिक्वक आईपीओ 10 दिसंबर को खुला था।
कैसे चेक करें अलॉटमेंट?
1- सबसे पहले आधिकारिक रजिस्ट्रार के साइट पर जाएं या फिर डायरेक्ट https://linkintime.co.in/initial_offer/ यूआरएल को ओपन करें।
2- कंपनी का नाम लिखें।
3- अपना पैन, एप्लीकेशन नंबर या फिर डीपी क्लाइंट आईडी लिखें।
4- सब्मिट बटन दबाएं।
5- आप अलॉटमेंट दिख जाएगा।
एनएसई की वेबसाइट से भी कर सकते हैं चेक?
1- NSE की वेबसाइट पर जाएं या फिर https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp डायरेक्ट लिंक ओपन करें।
2- अपना डीटेल्स सब्मिट करें।
3- वन मोबिक्वक सिस्टम्स लिमिटेड सिलेक्ट करें।
4- आईपीओ एप्लीकेशन नंबर लिखें।
5- सब्मिट करते ही आपका अलॉटमेंट का डीटेल्स दिख जाएगा।
(शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।