Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Salasar Techno posted q2 report share price 17 rupees delivered 41 bonus share

₹17 का शेयर, ₹8.92 करोड़ का प्रॉफिट, ₹276 करोड़ रेवेन्यू, कंपनी ने बांटे हैं 4 बोनस शेयर, आपका है दांव?

  • Salasar Techno Q2 Results: बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, इसके शेयरों ने सालभर में 87 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। दो और तीन सालों में काउंटर में क्रमशः 195 प्रतिशत और 222 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on

Salasar Techno Q2 Results: कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे (Q2 FY2024-25) जारी कर दिए हैं। कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 276.38 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 275.25 करोड़ रुपये था। 30 सितंबर को समाप्त तीन महीने की अवधि में दिल्ली स्थित इंजीनियरिंग कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.92 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में कुल खर्च बढ़कर 266.65 करोड़ रुपये हो गया। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर आज बीएसई पर 17.43 रुपये पर बंद हुए हैं।

क्या है डिटेल

स्टील स्ट्रक्चर सेगमेंट से रेवेन्यू तिमाही में घटकर 174.08 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 199.27 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में 881.4 करोड़ रुपये की तुलना में ईपीसी प्रोजेक्ट का सेगमेंट रेवेन्यू 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 108.4 करोड़ रुपये हो गया। इसमें कहा गया है कि 39 सितंबर, 2024 तक कंपनी के पास 1,422 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड एक इस्पात संरचना निर्माता और ईपीसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो दूरसंचार, ऊर्जा और रेलवे में सेवाएं प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें:विदेश से आया ₹6300 करोड़, कर्ज कम करेगी कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, ₹82 पर भाव
ये भी पढ़ें:सोलर कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, 76 गुना हुआ सब्सक्राइब, 100% मुनाफे के संकेत

सालासर टेक्नो शेयर की कीमत

सालासर टेक्नो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का एक कंपोनेंट है। कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 17.43 रुपये पर बंद हुए। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, इसके शेयरों ने सालभर में 87 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। दो और तीन सालों में, काउंटर में क्रमशः 195 प्रतिशत और 222 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, पांच साल में इंजीनियरिंग स्टॉक में 1,600 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

4 बोनस शेयर दे चुकी कंपनी

बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, सालासर टेक्नो ने फरवरी 2024 में अपने निवेशकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं, जिसका मतलब है कि प्रत्येक पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के लिए चार अतिरिक्त शेयर दिए गए थे। कंपनी का मार्केट कैप 3,009.76 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें