विदेश से आया ₹6300 करोड़, कर्ज कम करेगी कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, ₹82 पर पहुंचा भाव
- जीएमआर ग्रुप ने बुधवार को कहा कि उसे अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से 6,300 करोड़ रुपये का कर्ज फाइनेंस मिला है, जिसका इस्तेमाल उसके प्रमोटर्स समूह की कंपनी जीएमआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (जीईपीएल) का कर्ज चुकाने में किया जाएगा।
GMR Group: जीएमआर ग्रुप ने बुधवार को कहा कि उसे अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से 6,300 करोड़ रुपये का कर्ज फाइनेंस मिला है, जिसका इस्तेमाल उसके प्रमोटर्स समूह की कंपनी जीएमआर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (जीईपीएल) का कर्ज चुकाने में किया जाएगा। जीईपीएल हवाई अड्डा परिचालन से जुड़ी कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) की प्रवर्तक है। यह समूह भारत में तीन हवाई अड्डों- दिल्ली, हैदराबाद और गोवा के अलावा फिलिपीन और इंडोनेशिया में भी दो हवाई अड्डों का संचालन करता है। बता दें कि आज बुधवार को जीएमआर एयरपोर्ट के शेयर में 2% की तेजी देखी गई और यह शेयर 82 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
ग्रुप ने क्या कहा?
जीएमआर ग्रुप ने एक बयान में कहा कि उसने जीईपीएल के पुनर्गठित ऋण साधनों में 6,300 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एडीआईए के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के साथ एक समझौता किया है। यह लेनदेन कुछ शर्तों और नियामकीय अनुमोदन के अनुपालन के अधीन है। बयान के मुताबिक, जीएमआर समूह लेनदेन से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल जीईपीएल के सभी बाह्य ऋणों के पुनर्वित्तपोषण के लिए करेगा। साथ ही जीएएल में जीएमआर प्रवर्तक समूह की शेयरधारिता में भी कमी आएगी।
जीएमआर समूह के कॉरपोरेट चेयरमैन किरण ग्रांधी ने कहा कि एडीआईए से यह निवेश जीईपीएल में सभी बाह्य ऋणों के पुनर्भुगतान की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे जीएएल के निरंतर विकास का समर्थन करने की हमारी क्षमता मजबूत होगी। एडीआईए में अवसंरचना विभाग के कार्यकारी निदेशक खादिम अलरमीजी ने कहा कि भारत के विमानन क्षेत्र में वृद्धि की मजबूत संभावनाएं हैं, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के सकारात्मक दीर्घकालिक बुनियादी सिद्धांतों द्वारा समर्थित हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।