Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sahaj Solar Share Crossed 350 rupee on listing day IPO Price 180 rupee Know details

पहले ही दिन दोगुना हुआ लोगों का पैसा, 180 रुपये का शेयर 359 रुपये पर पहुंचा

  • सहज सोलर के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। आईपीओ में सहज सोलर के शेयर का दाम 180 रुपये था। कंपनी के शेयर 342 रुपये पर लिस्ट हुए हैं और लिस्टिंग के ठीक बाद 5% के अपर सर्किट के साथ 359.10 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 19 July 2024 11:55 AM
share Share
Follow Us on

सोलर कंपनी सहज सोलर की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। सहज सोलर के शेयर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 342 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में सहज सोलर (Sahaj Solar IPO) के शेयर का दाम 180 रुपये था। कंपनी का आईपीओ 11 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 15 जुलाई तक ओपन रहा। सहज सोलर के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 52.56 करोड़ रुपये का था। सहज सोलर के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।

शानदार लिस्टिंग के बाद शेयरों पर लगा अपर सर्किट
90% के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग के बाद सहज सोलर के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। सहज सोलर के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 359.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं। यानी, जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट हुए हैं, उनका पैसा पहले ही दिन दोगुना हो गया है। सहज सोलर की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 97.09 पर्सेंट थी, जो कि अब 71.28 पर्सेंट रह जाएगी। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल सहज सोलर अपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।

ये भी पढ़ें:इन्फोसिस को लेकर अधिकतर एक्पर्ट्स बुलिश, ₹ 2,040 तक पहुंच सकता है भाव

507 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO
सहज सोलर के आईपीओ (Sahaj Solar IPO) को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी के आईपीओ पर टोटल 507.21 गुना दांव लगा। सहज सोलर के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 535.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सहज सोलर के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 862.35 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 214.27 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 144000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:रिकॉर्ड हाई पर खुलने के बाद फिसला शेयर मार्केट, सेंसेक्स-निफ्टी हुए लाल

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें