सोलर सेक्टर की कंपनी का IPO आज से ओपन, कीमत ज्यादा नहीं, जानें GMP
- Sahaj Solar IPO: आज सहज सोलर का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 15 जुलाई तक खुला रहेगा। बता दें, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की स्थिति शानदार नजर आ रही है।
Sahaj Solar IPO GMP Today: प्राइमरी मार्केट में आज सहज सोलर का आईपीओ दस्तक दे रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 52.56 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 29.20 लाख शेयर जारी करेगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस आईपीओ के विषय में -
15 जुलाई तक खुला रहेगा आईपीओ
सहज सोलर आईपीओ 11 जुलाई यानी आज से 15 जुलाई 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को 16 जुलाई को शेयर अलॉट किए जाएंगे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 171 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट बनाया है। यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,44,000 रुपये का दांव लगाना ही होगा। बता दें, सहज सोलर के कर्मचारियों को एक शेयर पर 15 रुपये की छूट दी गई है।
एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 14.83 करोड़ रुपये
एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 10 जुलाई यानी कल खुला था। कंपनी ने इन बड़े निवेशकों के जरिए 14.83 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को कंपनी ने 180 रुपये प्रति शेयर के हिसाब स्टॉक अलॉट किए हैं।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत
सहज सोलर ग्रे मार्केट में लगातार बेहतर स्थिति में है। कंपनी का आईपीओ कल यानी 10 जुलाई 2024 को 164 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले 9 जुलाई को कंपनी के शेयर 145 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, जीएमपी से मिल रहे संकेतों को अगर देखें तो आईपीओ की लिस्टिंग काफी मजबूत रहने वाली है।
आईपीओ का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों को कम से कम 35 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।