Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata group company tata voltas sells breaks all record share jumped 80 percent from december

टाटा का यह शेयर काट रहा है गदर, 6 महीने में बिक्री ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

  • Tata Group Stock: शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की जिन कंपनियों का बोलबाला है उसमें वोल्टास एक है। कंपनी के शेयरों का भाव पिछले दिसंबर से अबतक 80 प्रतिशत बढ़ चुका है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली| लाइव मिंट Wed, 10 July 2024 09:00 PM
share Share

Tata Group company: टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। दिसंबर 2023 में वोल्टास के एक शेयर की कीमत 827 रुपये थी। जोकि अब 1485 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी तब से अबतक कंपनी के शेयरों कीमतों में 80 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है। बता दें, वोल्टास के शेयरों में पिछले 4 साल के दौरान 172 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है।

कंपनी के बिक्री में हुआ इजाफा

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इस दौरान स्टॉक की कीमतों में 33 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस बार देश में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। अप्रैल के महीने में देश के कई हिस्सों में तापमान ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। जिसकी वजह से कंपनी के प्रोडक्ट्स की धड़ाधड़ बिक्री हुई है।

ये भी पढ़ें:रेल विकास निगम ने दी एक और बड़ी खुशखबरी, शेयर बना रहा है हर दिन नया रिकॉर्ड

सेमा की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान गर्मी की वजह से एसी की बिक्री 60 लाख यूनिट्स पहुंच गया। जोकि पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है। देश के एसी मार्केट में वोल्टास का दबदबा है।

अपने टारगेट्स तक पहुंचने में सफल रही कंपनी

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वोल्टास ने 20 लाख यूनिट्स बेचने के लक्ष्य को हासिल कर लिया था। डाटा के अनुसार कंपनी ने इस साल शुरुआती 110 दिन में ही 1 मिलियन एसी को बेच दिया था। बता दें, प्रतिस्पर्धा के बीच भी टाटा वोल्टास का मार्केट शेयर 18.7 प्रतिशत का बरकरार है।

उम्मीद जताई जा रही है कि रूम एयर कंडीशन का मार्केट 2028-29 तक 50 हजार करोड़ रुपये के लक्ष्य को हासिल कर सकता है। एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि यह मार्केट 12 प्रतिशत के सीएजीआर के साथ आगे बढ़ सकता है। बता दें, वोल्टास को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। कंपनी के प्रोडक्ट्स की एक लम्बी फेररिश्त है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें