Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure emerged lowest bidder for 1006 crore rupee Project Share jumped 11 Percent

1000 करोड़ रुपये का मिला काम, कमजोर लिस्टिंग के बाद रॉकेट सा भागा यह शेयर

  • 463 रुपये के इश्यू प्राइस से 8% नीचे 426 रुपये पर लिस्ट होने के बाद एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी लौटी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 1006.74 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर के रूप में उभरी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

बाजार में कमजोर लिस्टिंग के तुरंत बाद एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर सोमवार को NSE में 11 पर्सेंट के उछाल के साथ 472.60 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, BSE में कंपनी के शेयर 474.55 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक अनाउंसमेंट के बाद आई है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने घोषणा की है कि वह 1006.74 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर (L-1) के रूप में उभरी है।

कॉन्ट्रैक्ट में 3 साल की कंस्ट्रक्शन डेडलाइन
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कॉन्ट्रैक्ट में 3 साल की कंस्ट्रक्शन डेडलाइन है। एफकॉन्स को भोपाल मेट्रो फेज 1 प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन पैकेज BH-05 के लिए लोएस्ट बिडर घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) की तरफ से इश्यू किए गए पैकेज में पूरे ब्लू लाइन वायाडक्ट, 13 स्टेशंस और सुभाष नगर डिपो के लिए रैम्प का निर्माण शामिल है। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की 1006.74 करोड़ रुपये की बिड को लोएस्ट डिक्लेयर किया गया है।

ये भी पढ़ें:10 दिन में ही पैसा दोगुना, 1503 रुपये से 3000 रुपये के पार पहुंचा यह सोलर शेयर

कमजोर रही एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की लिस्टिंग
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure) के शेयर सोमवार को NSE में इश्यू प्राइस से 8 पर्सेंट की गिरावट के साथ 426 रुपये पर लिस्ट हुए। वहीं, BSE में शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर 430.05 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 463 रुपये था। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ टोटल 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, एंप्लॉयीज कैटेगरी में 1.77 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 5.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 3.99 गुना दांव लगा। एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अक्टूबर 2024 को खुला था और यह 29 अक्टूबर तक ओपन रहा। पब्लिक ऑफर के जरिए कंपनी ने करीब 5430 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें