Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sagility IPO going to open 5 on november parent company raises 366 crore rupees

IPO खुलने पहले Sagility ने जुटाए 366 करोड़ रुपये, 5 नवंबर से दांव लगा पाएंगे निवेशक

  • Sagility की पैरेंट कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले 366 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी 2.61 प्रतिशत हिस्सा बेचकर यह पैसा जुटाया है। इस कंपनी का आईपीओ 5 नवंबर को खुल रहा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 12:35 PM
share Share

Sagility IPO: आईपीओ खुलने से एक दिन पहले Sagility India की पैरेंट कंपनी ने 366 करोड़ रुपये जुटाए हैं। Sagility BV ने यह पैसा 9 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से जुटाया है। कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2.61 प्रतिशत को बेचा है। रणनीतिक तौर पर देखा जाए तो यह बिक्री काफी अहम हो जाती है।

आईपीओ से 2107 करोड़ रुपये जुटाने का है प्रयास

बेंगलुरु की सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Sagility India, आईपीओ के जरिए 2107 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 28 रुपये से 30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 500 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 2 रुपये की छूट दी है।

Sagility India आईपीओ के जरिए 70.22 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किए जाएंगे। बता दें, आईपीओ 5 नवंबर से 7 नवंबर तक खुला रहेगा।

ये भी पढ़ें:6 नवंबर को खुल रहा है सोलर सेक्टर की इस कंपनी का आईपीओ

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी?

जून तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1247.76 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 22.29 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का कुल रेवन्यू 4781.50 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर रेवन्यू 12 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के प्रॉफिट में 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 228.27 करोड़ रुपये रहा है।

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत से अधिक अलॉटमेंट नहीं किया जाएगा। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित किया जाएगा। बता दें, इस कंपनी के प्रमोटर Sagility BV और Sagility BV होल्डिंग है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें