Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ACME Solar Holdings IPO going to open on 6 november

6 नवंबर को खुल रहा है सोलर सेक्टर की इस कंपनी का IPO, दांव लगाने के लिए रहें तैयार

  • ACME Solar Holdings का आईपीओ 6 नवंबर को रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ 8 नवंबर तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। एक मेन बोर्ड आईपीओ है। इसलिए इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 10:00 AM
share Share

IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते जिन कंपनियों के आईपीओ पर सभी की निगाह रहेगा उसमें ACME Solar Holdings भी है। कंपनी का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 6 नवंबर को खुल जाएगा। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 8 नवंबर तक का मौका रहेगा। बता दें, ACME Solar Holdings आईपीओ का साइज 2900 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 8.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत 1.75 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

ACME Solar Holdings आईपीओ पर दांव लगाने निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 11 नवंबर 2024 को किया जाएगा। बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 13 नवंबर को प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 2 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

51 शेयरों का बनाया गया है एक लॉट

ACME Solar Holdings आईपीओ का प्राइस बैंड 275 रुपये से 289 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 51 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,739 रुपये का दांव लगाना होगा।

किसके लिए कितना हिस्सा है रिजर्व?

आईपीओ का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित होगा। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत हिस्सा आरक्षित रहेगा। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को अधिकतम 15 प्रतिशत हिस्सा मिल सकता है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

ACME Solar Holdings ने जून तिमाही में 340.01 करोड़ रुपये का रेवन्यू जनरेट किया था। टैक्स भुगतान के बाद कंपनी का प्रॉफिट 1.39 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का रेवन्यू 1466.27 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 697.78 रुपये था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। लाइव हिन्दुस्तान यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें