पहले ही दिन 100% का फायदा, 59 रुपये का यह शेयर 117 रुपये के पार पहुंचा
- एस ए टेक सॉफ्टवेयर के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 59 रुपये था। कंपनी के शेयर लिस्टिंग वाले दिन 117.70 रुपये पर पहुंच गए हैं।
एक छोटी कंपनी एस ए टेक सॉफ्टवेयर ने शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत की है। एस ए टेक सॉफ्टवेयर (S A Tech Software) के शेयर शुक्रवार को 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 112.10 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का दाम 59 रुपये था। एस ए टेक सॉफ्टवेयर, अमेरिका की एसए टेक्नोलॉजीज की आईटी कंसल्टिंग सब्सिडियरी है। एस ए टेक सॉफ्टवेयर की शुरुआत साल 2012 में हुई थी। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जुलाई 2024 को खुला था और यह 30 जुलाई तक ओपन रहा।
90% फायदे के बाद अपर सर्किट पर कंपनी के शेयर
90 पर्सेंट प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद एस ए टेक सॉफ्टवेयर (S A Tech Software) के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 117.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 59 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले एस ए टेक सॉफ्टवेयर के शेयर करीब 100 पर्सेंट फायदे पर पहुंच गए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 23.01 करोड़ रुपये का था। कंपनी के प्रमोटर मनोज जोशी और प्रियंका जोशी हैं। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 79.27 पर्सेंट है।
621 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
एस ए टेक सॉफ्टवेयर (S A Tech Software) का आईपीओ टोटल 621.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 621.77 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1178.97 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 201.29 गुना सब्सक्राइब हुआ। एस ए टेक सॉफ्टवेयर के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 118000 रुपये लगाने पड़े।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।