Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़S A Tech Software India IPO open today 26 july price band 59 rupees gmp jump 100 percent premium

26 जुलाई से खुल रहा यह IPO, ग्रे मार्केट में 100% प्रीमियम पर शेयर, प्राइस बैंड ₹59

  • S A Tech Software India IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आप एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड के इश्यू में दांव लगा सकते हैं।

Varsha Pathak लाइव मिंट Thu, 25 July 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

S A Tech Software India IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आप एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड के इश्यू में दांव लगा सकते हैं। जी हां.. एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड, विदेशी निगम एसए टेक्नोलॉजीज इंक, यूएसए की एक आईटी परामर्श सहायक कंपनी इस सप्ताह अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ शुक्रवार, जुलाई 26 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और मंगलवार, जुलाई 30 को बंद होगा। एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 56 से 59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ लॉट का साइज 2,000 शेयर है और खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 118,000 रुपये है।

क्या है डिटेल

IPO आवंटन को जुलाई 31 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और IPO लिस्टिंग की तिथि अगस्त 2 हैकंपनी का लक्ष्य बुक-बिल्ट इश्यू से 23.01 करोड़ रुपये जुटाने का है, जो पूरी तरह से 39 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है। कंपनी आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी के कुछ बकाया उधारों के पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया IPO एक SME IPO है और कंपनी के शेयर NSE SME पर सूचीबद्ध किए जाएंगे। जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।

 

ये भी पढ़ें:₹100 पर जाएगा यह शेयर, बजट के बाद से लगातार खरीदने की लूट, हर दिन अपर सर्किट

एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया, विदेशी निगम एसए टेक्नोलॉजीज इंक, यूएसए की एक आईटी परामर्श सहायक कंपनी है, जो एप्लिकेशन डेवलपमेंट, मोबाइल ऐप डेवलपमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर गुणवत्ता आश्वासन, जनरेटिव एआई और अन्य सेवाएं प्रदान करती है। एसए टेक्नोलॉजीज इंक, यूएसए, मनोज जोशी और प्रियंका जोशी कंपनी के प्रमोटर हैं।

 

ये भी पढ़ें:सस्ते ब्याज पर ₹7.5 लाख तक का लोन दे रही मोदी सरकार, बजट में हुआ है ऐलान

क्या चल रहा GMP?

एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया के शेयर गैर-सूचीबद्ध बाजार में मजबूत प्रीमियम की कमान संभाल रहे हैं। एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम प्रति शेयर ₹59 है। इससे संकेत मिलता है कि एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में 118 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो प्रति शेयर 59 रुपये के आईपीओ मूल्य पर 100% का प्रीमियम है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें