Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL Share price jumps today can this rally continues in future check expert views

RVNL में तेजी कहीं महज एक तुक्का तो नहीं? जानिए क्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट्स

  • RVNL Share price: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर दिन में करीब 5 प्रतिशत चढ़ गए थे। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी को कल यानी सोमवार को मिला नवरत्न का दर्जा है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
RVNL में तेजी कहीं महज एक तुक्का तो नहीं? जानिए क्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट्स

RVNL Share price: सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयर दिन में करीब 5 प्रतिशत चढ़ गए थे। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी को कल यानी सोमवार को मिला नवरत्न का दर्जा है। बता दें, भले ही दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की करीब उछल गया था। लेकिन बाजार बंद होने के समय पर एक बार फिर रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में नरमी देखने को मिली। यह स्टॉक मंगलवार क्लोजिंग के समय पर बीएसई में 0.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 326.15 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था।

मंगलवार से पहले 6 कारोबारी दिन में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला था। लेकिन निवेशकों के मन में सवाल है कि कहीं यह तेजी महज एक तुक्का तो नहीं थी? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स क्या कुछ सोच रहे हैं?

ये भी पढ़ें:डिफेंस कंपनी का 60% हिस्सा खरीदा, खबर आते ही उछल पड़े शेयर

क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट्स?

रेल विकास निगम के शेयरों पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि टेक्निकल सेटअप में यह स्टॉक 320 रुपये से 310 रुपये के रेंज में दिखाई दे रहा है। तुरंत रेसीटेंस 340 रुपये के स्तर पर दिखाई दे रहा था। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एंजल वन से जुड़े सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ओशो कृष्णा कहते हैं कि ऐतिहासिक सपोर्ट 320 रुपये से 310 रुपये के रेंज में है। अगर यह स्टॉक 380 रुपये के स्तर को क्रॉस करता तो किसी फ्रेश मोमेंटम की हम उम्मीद कर सकते हैं।”

कंपनी के पास एक बड़ा ऑर्डर बुक

रेल विकास निगम लिमिटेड के पास 97000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है। जिसमें वंदे भारत का ऑर्डर शामिल नहीं है। लेकिन बीते दिनों रेल विकास निगम लिमिटेड को कई नोटिस मिले हैं। जिसकी वजह से भी कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें