Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL share climbed 10 percent today expert says stock go up to 630 rupees buy

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा रेलवे का यह शेयर, 400% चढ़ गया भाव, एक्सपर्ट बोले- अभी ₹630 पर जाएगा दाम, खरीदो

  • RVNL Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को गजब की तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 04:58 PM
share Share

RVNL Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को गजब की तेजी देखी गई। रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में आज सोमवार के कारोबारी सेशन में तेजी दर्ज की गई। स्टॉक 10 प्रतिशत बढ़कर 607.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इस साल अब तक यह शेयर 234% तक चढ़ चुका है।

ब्रोकरेज की राय

प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, "शेयर में अच्छी तेजी के बाद थोड़े समय के लिए सुधार देखा गया है। आने वाले दिनों में और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है।'' ब्रोकरेज के मुताबिक इस शेयर पर 550 रुपये का स्टॉप लॉस रखें और यह शेयर 644 रुपये तक के टारगेट प्राइस तक जा सकता है।" रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, "शेयर में 630 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंचने की क्षमता है। स्टॉप लॉस 570 रुपये पर रखें।" आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 550 रुपये और प्रतिरोध 610 रुपये पर होगा। अल्पावधि में अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 545 रुपये और 612 रुपये के बीच होगी। "

 

ये भी पढ़ें:सोलर कंपनी को गुजरात से मिला ₹463 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन गया शेयर
ये भी पढ़ें:₹280 के पार जाएगा यह शेयर, खरीदने की मची लूट, इलेक्ट्रिक बसें बनाती है कंपनी

शेयरों के हाल

महीनेभर में यह शेयर 47% चढ़ गया है। छह महीने में यह शेयर 108% तक चढ़ गया है। सालभर में यह शेयर 400% तक चढ़ गया है। इस दौरान यह शेयर 124 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। पांच साल में यह शेयर 2,442.05% चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 647 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 119.75 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,26,487.74 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें