Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani Group shares returned to a rally all shares rose today

अडानी ग्रुप के शेयरों में लौटी तेजी, खरीदने को टूट पड़े निवेशक

  • Adani Group shares: सेंसेक्स-निफ्टी में बंपर उछाल के बीच अडानी ग्रुप के शेयर भी उछल रहे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज में सुबह 9:20 बजे ही 2.83 पर्सेंट की बढ़त थी। अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.49 पर्सेंट और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 5.45 पर्सेंट की बंपर बढ़त है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 04:08 AM
share Share

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज गिरावट थम गई है। सेंसेक्स-निफ्टी में बंपर उछाल के बीच अडानी ग्रुप के शेयर भी उछल रहे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज में सुबह 9:20 बजे ही 2.83 पर्सेंट की बढ़त थी। अब यह 2291 रुपये पर आ गया है। अडानी पावर में भी 2.82 पर्सेंट की तेजी थी और यह 473.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अडानी पोर्ट्स भी 2.68 पर्सेंट ऊपर 1167.20 रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.49 पर्सेंट की अच्छी उछाल है। अडनी विल्मर भी 1.74 पर्सेंट ऊपर 297.45 रुपये पर पहुंच गया है।

बता दें अमेरिकी न्याय विभाग ने 20 नवंबर को दर्ज अपनी शिकायत में कहा है, 'भारतीय ऊर्जा कंपनी की सहायक कंपनियों और अमेरिकी कंपनियों को कारोबार हासिल करने और बनाए रखने के लिए अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ कोई भी कदम उठाने का आदेश नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़े:शेयर मार्केट में धूम-धड़ाका, 1076 अंकों की उछाल के साथ 80193 पर खुला सेंसेक्स

अडानी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी सहित सात अन्य अधिकारियों के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एज़्योर पावर को दिए गए सौर ऊर्जा अनुबंधों पर अनुकूल शर्तों के बदले 2020 और 2024 के बीच अनाम भारतीय अधिकारियों को रिश्वत में 2,000 करोड़ रुपये ($ 250 मिलियन) का भुगतान करने का आरोप है।

ये भी पढ़े:आरोपी CEO की नई कंपनी ने REC से किया था 1.2 अरब डॉलर का निवेश समझौता

अडानी समूह ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी सहित अपने निदेशकों के खिलाफ आरोपों से इनकार किया है और आरोपों को "आधारहीन" करार दिया है।

इन आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयर पिछले हफ्ते धड़ाम हो गए। आज अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक हरे निशान पर हैं। एसीसी सीमेंट भी 1.36 पर्सेंट ऊपर है। अंबुजा सीमेंट में 1.56 और NDTV भी हरे निशान पर है। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 5.45 पर्सेंट की बंपर बढ़त है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें