Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Page Industries will give 250 rupees per share dividend record date before 20 nov

1 शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 8 दिन बाद

  • Dividend Stock: पेज इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस बार हर एक शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने 300 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर दिया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on

Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने तिमाही नतीजों के साथ ही डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दे रही है। इससे पहले कंपनी ने जून क्वार्टर में पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को मिला था।

20 नवंबर से पहले रिकॉर्ड डेट

जॉकी इंटरनेशनल ब्रांड के नाम से भारत में कारोबार करने वाली पेज इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को तिमाही नतीजों और डिविडेंड का ऐलान किया। कंपनी ने 7 नवंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि एक शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। निवेशकों की योग्यता तय करने के लिए 16 नवंबर 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। कंपनी ने बताया है कि योग्य निवेशकों को 6 दिसंबर या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। बता दें, चालू वित्त वर्ष में कंपनी दूसरी बार डिविडेंड देने का जा रही है।

ये भी पढ़ें:Tata Group की कंपनी के नेट प्रॉफिट में 46% का इजाफा, 1 साल में पैसा डबल

कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे हैं?

पेज इंडस्ट्रीज ने बताया है कि नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 30.50 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 195.50 करोड़ रुपये दूसरी तिमाही में रहा है। कंपनी के रेवन्यू की बात करें तो दूसरी तिमाही में यह 1246 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के रेवन्यू में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें:ग्रीन स्टॉक के शेयरों का बुरा हाल, आज 8% गिरा भाव, दिया है 150% का रिटर्न

शेयर बाजार में क्या है हाल?

गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 44811.65 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। बीते 6 महीने के दौरान पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी है। हालांकि, इसके बाद भी 2 साल से स्टॉक को होल्ड रखने वाले निवेशक अब भी 10 प्रतिशत का नुकसान झेल रहे हैं। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स में 30 प्रतिशत की तेजी आई है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें