Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़kotak mahindra bank announced quarter result PAT increased 18 percent dividend fixed

इस बैंक की आमदनी 18% बढ़ी, निवेशकों के लिए हुआ डिविडेंड का ऐलान

  • कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से शनिवार को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, कोटक महिंद्रा बैंक ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 03:46 PM
share Share
Follow Us on

Kotak Mahindra Bank Q4 Result 2024: कोटक महिन्द्रा बैंक ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से जारी किए रिजल्ट के अनुसार जनवरी से मार्च 2024 के दौरान प्रॉफिट (PAT) 13,782 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का प्रॉफिट 10,939 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर अगर देखें तो कोटक महिंद्रा बैंक का प्रॉफिट 4133 करोड़ या 18 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:सोना हुआ 3300 रुपये सस्ता, क्या खरीदने का यही समय है? जानें एक्सपर्ट राय

बैंक के पास कितने ग्राहक?

बैंक ने बताया कि 31 मार्च 2024 तक के आकड़ों के अनुसार उनके पास कुल 5 करोड़ ग्राहक थे। 31 मार्च 2023 तक बैंक के पास ग्राहकों की संख्या 4.1 करोड़ थी। यानी एक साल में बैंक ने 90 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। बता दें, कोटक महिंद्रा बैंक ने सोनाटा माइक्रोफाइनेंस का पूर्ण अधिग्रहण भी किया है।

बैंक की तरफ से तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बैंक ने बताया है कि योग्य निवेशकों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:1 साल में पैसा डबल, कंपनियों के शेयरों में फिर लगा अपर सर्किट

शेयर बाजार में बैंक प्रदर्शन खराब

पिछले एक साल के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक की स्थिति शेयर बाजार में बहुत खराब रही है। इस दौरान बैंक के शेयरों की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 10 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बीएसई में 1.81 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1547.25 रुपये के लेवल पर आकर बंद हुआ था।

शुक्रवार को बैंक के शेयरों का भाव लुढ़ककर 1544.15 रुपये के लेवल तक आ गया था। यह बैंक का 52 वीक लो लेवल भी है। बता दें, बैंक का शेयर बाजारों में 52 वीक हाई 2063 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें