Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee falls to record low against the US dollar stock market detail here

धड़ाम हुआ रुपया, डॉलर के मुकाबले अपने ऑल टाइम लो पर भारत की करेंसी

  • बीते गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को रुपया 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 22 March 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

Rupee falls: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अपने नए ऑल टाइम लो पर आ गया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 34 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 83.47 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में रुपया 83.43 के निचले स्तर तक गिर गया, जो डॉलर के मुकाबले सबसे निचला स्तर है। बीते गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को रुपया 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

डॉलर की मजबूती का असर

जानकारों के मुताबिक डॉलर की मजबूती के साथ-साथ चीनी युआन की गिरावट ने रुपये पर दबाव डाला। इसके अतिरिक्त, बाजार में डॉलर की कमी हो गई, जिसका असर रुपया पर पड़ा है। इस बीच, डॉलर सूचकांक 0.4% बढ़ गया। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिन रुपये के लिए बेहद अहम होंगे। अगर यह अपने रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब बना रहा, तो रुपये का आउटलुक निगेटिव हो सकता है।

रुपया गिरने का असर

रुपया के गिरने से भारत का पेट्रोलियम आयात महंगा हो जाएगा। दरअसल, भारत डॉलर में बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम आइटम्स के आयात करता है। इसके अलावा अन्य तरह के आयात बिल पर भी इसका असर पड़ेगा। इससे जो सामान आयात होकर घरेलू मार्केट में आएगा वो महंगा हो सकता है। वहीं, रुपया के गिरने से विदेश घूमना, रहना या पढ़ना, ये सबकुछ महंगा हो जाएगा।

शेयर बाजार का हाल

शुक्रवार को बीएसई के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 190.75 अंक की छलांग लगाकर 72,831.94 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84.80 अंक की तेजी के साथ 22,096.75 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत चढ़कर 38,801.23 अंक, स्मॉलकैप 1.06 प्रतिशत तेजी के साथ 42,771.27 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3906 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2430 में खरीदारी रही। वहीं, 1375 में बिकवाली देखने को मिल जबकि 101 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

खबर अपडेट हो रही है

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें