Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee breaches 84 mark against us dollar as fpi pull out of equities hit new all time low

ऑल टाइम लो पर रुपया, डॉलर के मुकाबले पहली बार 84 के नीचे आई भारतीय करेंसी

  • Rupee vs Dollar: बता दें कि 19 जुलाई, 2022 को रुपया पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 के स्तर को पार कर गया था और तब से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

Rupee vs Dollar: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया में ऐतिहासिक गिरावट देखी गई। ट्रेडिंग के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होकर 84 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। इससे पहले गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.98 पर बंद हुआ था। बता दें कि 19 जुलाई, 2022 को रुपया पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 के स्तर को पार कर गया था और तब से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।

डॉलर सूचकांक का हाल

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.87 पर रहा। बता दें कि डॉलर सूचकांक - जो येन, पाउंड, कैनेडियन डॉलर, स्वीडिश क्रोना, स्विस फ़्रैंक और यूरो के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा को मापता है।

रुपया के कमजोर होने के मायने

रुपया के कमजोर होने से इकोनॉमी पर भी असर पड़ता है। कच्चे तेल के आयात महंगे हो जाएंगे। कच्चे तेल के महंगे होने से पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाएगी। उन प्रोडक्ट के दाम भी बढ़ेगे जो डॉलर में आयात होते हैं। विदेश में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को हॉस्टल, कॉलेज फीस, भोजन और परिवहन सबके लिए डॉलर में ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

शेयर बाजार में सुस्ती

इस बीच, शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती रही। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही सूचकांक लाल निशान पर कारोबार करते नजर आए। बीते गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 144.31 अंक यानी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 81,611.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 535.74 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.50 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,998.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 152.1 अंक तक चढ़ गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें