Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़rs 1089 crore extra income was being earned from abroad 30000 taxpayers declared foreign assets

विदेश से हो रही थी ₹1089 करोड़ की एक्स्ट्रा कमाई, टैक्सपेयर्स ने यह बात बताई

  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 17 नवंबर 2024 को जागरूकता अभियान शुरू किया था और इसके तहत टैक्सपेयर्स द्वारा 1089.88 करोड़ रुपये की अतिरिक्त विदेशी आय की घोषणा की गई है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमFri, 7 March 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
विदेश से हो रही थी ₹1089 करोड़ की एक्स्ट्रा कमाई, टैक्सपेयर्स ने यह बात बताई

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टैक्सपेयर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी संपत्ति की घोषणा की है। इसके साथ ही, 1089.88 करोड़ रुपये की अतिरिक्त विदेशी आय की जानकारी दी गई है। बीते वर्ष 17 नवंबर टैक्सपेयर्स को अपनी रिटर्न में अनुसूची विदेशी संपत्ति को सही ढंग से भरने और विदेशी स्रोतों से अर्जित आय के बारे में बताने के लिए आकलन वर्ष 2024-25 के लिए अनुपालन-सह-जागरूकता अभियान शुरू किया।

अभियान के तहत टैक्सपेयर्स से मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए संशोधित आईटीआर में अपनी विदेशी संपत्ति और आय घोषित करने का अनुरोध किया गया। इस अभियान में सामान्य रिपोर्टिंग मानकों और विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम के माध्यम से प्राप्त जानकारी का उपयोग करते हुए एक सिस्टम-संचालित और करदाता-अनुकूल दृष्टिकोण अपनाया गया।

आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को विदेशी संपत्ति और विदेशी स्रोत आय भरने के लिए चरणबद्ध मार्गदर्शन की सुविधा भी प्रदान की। विभाग ने अपने द्वारा जुटाई गई जानकारी के आधार पर उन 19,501 टैक्सपेयर्स को एसएमएस और ईमेल भेजे, जिनके विदेशी खाते में उच्च शेष राशि थी या एक निर्धारित सीमा से अधिक ब्याज एवं लाभांश से जुड़ी विदेशी आय थी। ऐसे टैक्सपेयर्स से कहा गया कि वह अपनी विदेशी संपत्तियों और आय को सटीक रूप से दिखाने के लिए रिटर्न को संशोधित करें।

24,678 टैक्सपेयर्स ने आईटीआर की संशोधित

सीबीडीटी द्वारा भेजे गए मेल, एसएमएस और अन्य तरह से चलाए गए जागरूकता अभियान के बाद 24,678 टैक्सपेयर्स ने अपनी आईटीआर को संशोधित किया। 5483 टैक्सपेयर्स ने निर्धारण वर्ष 2024-25 के लिए विलंबित रिटर्न दाखिल किया। इससे 29,208 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति और 1089.88 करोड़ रुपये की अतिरिक्त विदेशी आय की घोषणा की गई। इतना ही नहीं, 6734 टैक्सपेयर्स ने अपनी आवासीय स्थिति को निवासी से अनिवासी में संशोधित किया।

स्वेच्छा से विदेशी संपत्ति घोषित करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ी

करीब 62 प्रतिशत टैक्सपेयर्स ने स्वेच्छा से विदेशी संपत्तियों और आय की घोषणा करते हुए आईटीआर को संशोधित किया। इस तरह से स्वैच्छिक आधार पर विदेशी संपत्तियों और आय का खुलासा करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी है, जो कर निर्धारण वर्ष 2021-22 में 60 हजार से बढ़कर निर्धारण वर्ष 2024-25 में 2,31,452 टैक्सपेयर्स तक पहुंच गई है।

विदेशी खातों की जानकारी जुटाना हुआ आसान

सरकार के लिए विदेशी खातों की जानकारी जुटाना पहले से आसान हुआ है। भारत सामान्य रिपोर्टिंग मानकों को शुरुआती अपनाने वालों में से एक है। वर्ष 2016 और उसके बाद 2018 से विदेशी खातों की जानकारी प्राप्त कर रहा है। 125 से अधिक देशों ने स्वचालित आधार पर व्यक्तियों की वित्तीय जानकारी साझा करने पर सहमति व्यक्त की है।

इसमें विदेश से जुड़े खातों, खाते की शेष राशि, लाभांश, प्राप्त ब्याज और सकल भुगतान का विवरण शामिल है। विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम- 2010 के अनुसार अंतर-सरकारी समझौते के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ इसी तरह का आदान-प्रदान होता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें