उत्तर प्रदेश में जेल बनाने का मिला काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट
- Stock Market News: आज आरपीपी इंफ्रा ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि उन्हें हाथरस में जेल बनाने का काम मिला है। इस जानकारी के बाहर आते ही शेयरों में की लूट मच गई। स्टॉक में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है।
RPP Infra Projects Ltd Share Price: 150 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक के शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लग गया। हम बात कर रहे हैं आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की। सोमवार यानी 24 को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद इस स्टॉक का भाव 155.05 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। कंपनी का 52 वीक हाई 161.45 रुपये है। लेकिन इस तेजी के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बाजार बंद होने के समय तक 13.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 147.20 रुपये था। बता दें, आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को 152 करोड़ रुपये का काम मिला है। इसकी जानकारी सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई।
हाथरस में जेल बनाएगी कंपनी
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उन्हें उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक नया जेल बनाने का काम मिला है। यह काम आगरा सर्कल के अंतर्गत जारी हुआ है। इस नए जेल की क्षमता 1026 लोगों की है। आरपीपी इंफ्रा को यह काम 18 महीने में पूरा करना है।
शेयर बाजार में कंपनी के लिए पिछला एक साल कैसा रहा?
रिटर्न के मामले में बीते एक साल के दौरान यह कंपनी किसी से कम नहीं रही है। इस दौरान स्टॉक का भाव 168 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 53 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 51.45 रुपये है। और कंपनी का मार्केट कैप 558.49 करोड़ रुपये का है।
कंपनी का बहिखाता कितना दुरुस्त?
जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी की इनकम 434.85 करोड़ रुपये थी। जोकि पिछले साल के मुकाबले 35.7 प्रतिशत अधिक है। बता दें, कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है।
कंपनी में आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड ने भी निवेश किया है। मार्च 2024 तक कंपनी में कुल हिस्सेदारी 3.9 प्रतिशत की थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।