Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़garden reach shipbuilders gets crore rupees work share jumps money doubled in 90 days

सरकारी कंपनी को फिर मिला करोड़ों रुपये का काम, शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 90 दिन में पैसा डबल

  • Multibagger PSU Stock: गार्डन रिच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 90 दिन में 100 प्रतिशत से अधिकी तेजी देखने को मिली है। कंपनी को फिर करोड़ों रुपये का काम मिला है। आज स्टॉक की कीमतों में तेजी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 June 2024 09:58 AM
share Share

Garden Reach Shipbuilders Share Price: गार्डन रिच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में आज 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद देखने को मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 54 मिलियन डॉलर का है। बता दें, बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 3 गुना से अधिक बढ़ा है।

बीएसई में सोमवार को कंपनी के शेयर 1721.85 रुपये के लेवल पर खुले थे। गार्डन रिच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर 9.20 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1796.55 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते होगी डिविडेंड की बरसात, ये कंपनियां ट्रेड करेंगी Ex-Dividend

33 महीने में पूरा करना होगा काम

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 4 मल्टी-पर्पज वेसेल्स बनाने का काम मिला है। कंपनी को इस Carsten Rehder Schiffsmakler और Reederel GmbH को देना होगा। यह काम 33 महीने में पूरा करना होगा। बता दें, वेसेल्स 120 मीटर लम्बा है। वहीं, कार्गो की क्षमता 7500 मैट्रिक टन का है।

बता दें, इसी महीने की शुरुआत में कंपनी डीआरडीओ से 500 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट को मिला था। वहीं, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1000 करोड़ रुपये का रहा था। इस दौरान नेट प्रॉफिट 112 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:ग्रे मार्केट में गदर काट रहा है ये सस्ता IPO, आज से ओपन, जानें कीमत

3 महीने में पैसा किया डबल

Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 3 महीने के दौरान गार्डन रिच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 125 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 213 प्रतिशत का लाभ मिला है।

सरकार की हिस्सेदारी 74% अधिक है

एक महीने में गार्डन रिच शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 23 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 1904.65 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 553.40 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 20,328.40 करोड़ रुपये का है। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत अधिक है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें