Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rosmerta Digital Services IPO postpones before opening 18 nov gmp surges 22 rupees

खुलने से पहले ही पोस्टपोन हुआ यह IPO, ग्रे मार्केट में मुनाफे के संकेत, प्राइस बैंड ₹147

  • Rosmerta Digital Services IPO: रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का आईपीओ को खुलने से पहले ही पोस्टपोंड कर दिया गया है। बता दें कि पहले यह आईपीओ 18 नवंबर को खुलने वाला था और 21 नवंबर को बंद होने वाला है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 10:32 AM
share Share
Follow Us on

Rosmerta Digital Services IPO: रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज का आईपीओ को खुलने से पहले ही पोस्टपोन कर दिया गया है। बता दें कि पहले यह आईपीओ 18 नवंबर को खुलने वाला था और 21 नवंबर को बंद होने वाला है। हालांकि, अब इस आईपीओ का खुलने का डेट आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल नई तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है। बता दें कि रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज कएसएमई सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा था। इसका प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर किया गया था। इसमें 1.4 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था। बता दें कि कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 22 रुपये प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी ने क्या कहा

14 नवंबर को कंपनी ने प्रतिकूल बाजार स्थितियों के कारण अपनी 206 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री को स्थगित करने का फैसला किया। इसके साथ, यह बाजार में चल रही कमजोरी को देखते हुए आईपीओ की तारीखों को आगे बढ़ाने वाली पहली कंपनी बन गई। रोसमेर्टा ने एक विज्ञापन में कहा, "...आईपीओ, जो मूल रूप से 18 नवंबर को खुलने वाली थी, स्थगित कर दी गई है।" कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई मंच पर सूचीबद्ध होंगे। रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड, रोसमेर्टा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (आरटीएल) की सब्सडियरी कंपनी है।

ये भी पढ़ें:हर 1 पर 2 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, फिर भी शेयर बेच निकल रहे निवेशक, ₹218 भाव

कंपनी का कारोबार

बता दें कि रोसमेर्टा, जो ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और सहायक इक्विपमेंट के लिए डिजिटल रूप से सक्षम सेवाएं प्रदान करता है। हरियाणा स्थित कंपनी को मुंबई में कार्यालय स्थान की खरीद, भारत के विभिन्न हिस्सों में गोदामों, मॉडल कार्यशालाओं और अनुभव केंद्रों की स्थापना, आईटी बुनियादी ढांचे की स्थापना, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता और अधिग्रहण के माध्यम से अकार्बनिक विकास के लिए आईपीओ आय का उपयोग करना था। इस इश्यू को संभालने के लिए नियुक्त मर्चेंट बैंकर नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज और बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें