Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NMDC Share huge down after firm declared 21 bonus share price 218 rupees

हर 1 पर 2 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, फिर भी शेयर बेच निकल रहे निवेशक, ₹218 पर आ गया भाव

  • NMDC Share: पब्लिक सेक्टर की माइनिंग कंपनी एनएमडीसी के शेयर इस सप्ताह फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। बीते गुरुवार को यह शेयर 2% से अधिक गिरकर 218.64 रुपये पर आ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 09:46 AM
share Share
Follow Us on

NMDC Share: पब्लिक सेक्टर की माइनिंग कंपनी एनएमडीसी के शेयर इस सप्ताह फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। बीते गुरुवार को यह शेयर 2% से अधिक गिरकर 218.64 रुपये पर आ गए थे। बीते पांच दिन में यह शेयर 6% तक टूटा है। इधर, इसी सप्ताह कंपनी ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि हर एक पर कंपनी के दो शेयर अतिरिक्त मिलेंगे। बता दें कि पिछले 16 सालों में यह पहली बार है जब एनएमडीसी बोनस शेयर दे रहा है। इससे पहले सरकारी कंपनी ने साल 2008 में बोनस शेयर दिया था, उस समय कंपनी ने प्रत्येक एक शेयर के लिए दो बोनस शेयर जारी किए थे।

क्या है डिटेल

पब्लिक सेक्टर की माइनिंग कंपनी एनएमडीसी का इंटीग्रेटडेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 16.66 प्रतिशत बढ़कर 1,195.63 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,024.86 करोड़ रुपये रहा था। एनएमडीसी ने बीते सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 5,279.68 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,335.02 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:₹8 लाख का होम लोन, 4% ब्याज सब्सिडी, मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार का तोहफा

कंपनी का कारोबार

इस्पात मंत्रालय के तहत एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन यूनिट है, जो देश की प्रमुख इस्पात निर्माण कच्चे माल की मांग का लगभग 20 प्रतिशत पूरा करती है। इसका मार्केट कैप 64,136.31 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 286.35 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 166.70 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें