Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RIL Q2 Results net profit declines 4 7 percent to 16563 crore rupees revenue flat

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का 5% गिर गया प्रॉफिट, रेवेन्यू में मामूली इजाफा

  • RIL Q2 Results: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

RIL Q2 Results: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने आज सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 4.7% घटकर 16,563 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की अवधि में यह 17,394 करोड़ रुपये था। बता दें कि मुख्य रूप से तेल रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के कमजोर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा घटा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर मामूली 0.2% बढ़कर 2.35 लाख करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर आज बीएसई पर 0.11% बढ़कर 2,745.20 रुपये पर बंद हुए।

इनकम में बढ़ोतरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2023-24 की सितंबर तिमाही में 2.38 लाख करोड़ रुपये थी। ऑयल-टू-टेलीकॉम समूह ने दूसरी तिमाही में 43,934 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो साल-दर-साल 2% की गिरावट है। इस बीच EBITDA मार्जिन 50 आधार अंक गिरकर 17% हो गया। तिमाही के दौरान वित्त लागत साल-दर-साल 5% बढ़कर 6,017 करोड़ रुपये ($718 मिलियन) हो गई, जिसका मुख्य कारण हाई डेट था।

ये भी पढ़ें:मुकेश अंबानी के निवेश वाली इस कंपनी को बड़ा घाटा, शेयर क्रैश, ₹24 पर आया भाव

1.1% गिरा रिलांयस रिटेल का ग्रॉस रेवेन्यू

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) की सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की परिचालन आय 3.53 प्रतिशत घटकर 66,502 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ मामूली 1.28 प्रतिशत बढ़कर 2,836 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 68,937 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 2,800 करोड़ रुपये रहा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा, ‘‘फैशन और लाइफस्टाइल (एफ एंड एल) खंड की कमजोर मांग, संचालन को सुव्यवस्थित करने पर निरंतर ध्यान और मार्जिन में सुधार के मकसद से बी2बी व्यवसाय के लिए अपनाए गए दृष्टिकोण से वृद्धि प्रभावित हुई।’’ रिलायंस रिटेल का सकल राजस्व, जिसमें अन्य आय भी शामिल है, सितंबर तिमाही में 1.09 प्रतिशत घटकर 76,302 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 75,615 करोड़ रुपये था। हालांकि, देश के प्रमुख रिटेल विक्रेता का कर-पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 1.03 प्रतिशत बढ़कर 5,675 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस रिटेल ने अपना विस्तार जारी रखा और 464 नए स्टोर खोले। सितंबर तिमाही के अंत तक इसके कुल स्टोर की संख्या 18,946 हो गई, जिसमें परिचालन वाला क्षेत्र 7.94 करोड़ वर्ग फुट था। इसके अलावा, डिजिटल कॉमर्स और न्यू कॉमर्स ने रिलायंस रिटेल के कुल राजस्व में 17 प्रतिशत का योगदान दिया। इसके अलावा, आरआरवीएल ने सितंबर तिमाही में अपने स्टोरों में आने वाले ग्राहकों की संख्या में 14.23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह 29.7 करोड़ रही। रिलायंस रिटेल के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या 32 करोड़ 70 लाख हो गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें