मुकेश अंबानी के निवेश वाली इस कंपनी को बड़ा घाटा, शेयर क्रैश, ₹24 पर आया भाव
- Alok Industries Q2: मुकेश अंबानी के निवेश वाली कपड़ा मैन्युफैक्चरर कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
Alok Industries Q2: मुकेश अंबानी के निवेश वाली कपड़ा मैन्युफैक्चरर कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी यानी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का घाटा और अधिक बढ़ गया है। आलोक इंडस्ट्रीज का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 262.10 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन के संयुक्त स्वामित्व वाली आलोक इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। बता दें कि कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 174.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज सोमवार को 2.50% से अधिक गिरकर 24.62 रुपये पर बंद हुए हैं।
क्या है डिटेल
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की परिचालन आय 35.46 प्रतिशत घटकर 885.66 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,372.34 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 25.45 प्रतिशत घटकर 1,160.63 रुपये रह गया। अन्य आय सहित आलोक इंडस्ट्रीज की कुल आय सितंबर तिमाही में 34.97 प्रतिशत घटकर 898.78 करोड़ रुपये रह गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी हिस्सेदारी
बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बता दें कि आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर इस साल अब तक 15% और सालभर में 24% चढ़ा है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 39.24 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 16.12 रुपये है। इसका मार्केट कैप 12,224.42 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।