खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, ₹86 प्राइस बैंड, लिस्टिंग पर होगा 82% का मुनाफा, ग्रे मार्केट दे रहा संकेत
- Rikhav Securities IPO: रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ आज 15 नवंबर को खुला। पहले ही दिन इस इश्यू को 7.87 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। ऑफर 17 जनवरी तक खुला रहेगा। मुंबई स्थित स्टॉकब्रोकर का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 88.82 करोड़ रुपये जुटाने का है।
Rikhav Securities IPO: रिखव सिक्योरिटीज का आईपीओ आज 15 नवंबर को खुला। पहले ही दिन इस इश्यू को 7.87 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। ऑफर 17 जनवरी तक खुला रहेगा। मुंबई स्थित स्टॉकब्रोकर का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 88.82 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसका आईपीओ प्राइस बैंड 82-86 रुपये प्रति शेयर है। इस इश्यू में 71.62 करोड़ रुपये (83.28 लाख शेयर) की ताजा शेयर बिक्री और सार्वजनिक शेयरधारकों द्वारा 17.2 करोड़ रुपये (20 लाख शेयर) की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।
Investorgain.com के मुताबिक, रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग कीमत 156 रुपये है। इस हिसाब से पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 82% तक का मुनाफा हो सकता है।
क्या है डिटेल
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती दिन निवेशकों ने ऑफर पर 74.08 लाख शेयरों के मुकाबले 5.82 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। खुदरा निवेशकों ने मांग का नेतृत्व किया और अपने रिजर्व हिस्से को 13.66 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 5.59 गुना सब्सक्राइब किया। हालांकि, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने कोई बोली नहीं लगाई। आईपीओ लॉन्च से पहले, 14 जनवरी को रिखव सिक्योरिटीज ने अपनी एंकर बुक के जरिए से 15 संस्थागत निवेशकों को 29.2 लाख शेयर आवंटित करके ₹25.11 करोड़ जुटाए। प्रमुख निवेशकों में इंडिया इक्विटी फंड, टीजीआईएसएमई फंड, नोवा ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड और अन्य शामिल हैं।
कंपनी अपने आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, आईटी सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर और लैपटॉप की खरीद और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। अपर प्राइस बैंड पर रिखव सिक्योरिटीज का मूल्य लगभग 329 करोड़ रुपये है, जो एंजेल वन, अलैक्रिटी सिक्योरिटीज, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में कार्य कर रहा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।