Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil ambani company reliance power will invest 10000 crore rupees share surges cross Rs 40

अनिल अंबानी की कंपनी करेगी ₹10,000 करोड़ निवेश, ₹40 पर आ गया शेयर, खरीदने की लूट

  • Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 3% तक चढ़ रहे हैं। कंपनी के शेयर 40.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को 3% तक चढ़ रहे हैं। कंपनी के शेयर 40.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, खबर है कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस पावर लिमिटेड आंध्र प्रदेश में एक सोलर एनर्जी प्लांट और इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरर फैसिलिटी में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।

क्या है डिटेल

रिलायंस पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 930 मेगावाट सोलर एनर्जी प्लांट और 1860 मेगावाट बैटरी स्टोरेज कैपासिटी वाली परियोजना जीती है। समग्र सुविधा आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बनाई जाएगी। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस पावर की रिन्यूएबल एनर्जी ब्रांच, रिलायंस एनयू सनटेक का टारगेट भारतीय सोलर एनर्जी निगम (एसईसीआई) के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 24 महीने के भीतर परियोजना को चालू करना है।

ये भी पढ़ें:13 महीने में ₹8500 पहुंच सकता है टाटा का यह शेयर, कभी ₹7 था भाव
ये भी पढ़ें:93% तक टूटकर ₹8 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, 3 महीने के रिकॉर्ड पर भाव

कंपनी के मुताबिक, यह एशिया में किसी एक स्थान पर सबसे बड़ी सौर और बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना होगी। कंपनी के अनुमान के मुताबिक, इस परियोजना से रोजगार उपलब्ध कराने के अलावा 1,000 प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। इस परियोजना के अलावा, अंबानी द्वारा आंध्र प्रदेश में एक एकीकृत सौर विनिर्माण सुविधा के निर्माण के लिए 6,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी संभावना है। वह इस फैक्ट्री के लिए 1500 एकड़ जमीन की तलाश कर रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें