₹12 करोड़ के IPO पर ₹4800 करोड़ की बोली, लिस्टिंग के बाद शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
- Resourceful Automobile के शेयर लगातार दूसरे दिन भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कंपनी के शेयर आज बीएसई में 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बता दें, 12 करोड़ रुपये के इस आईपीओ पर 4800 करोड़ रुपये अधिक की बोलियां मिली थी।
Resourceful Automobile लिमिटेड के आईपीओ ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। कंपनी के 12 करोड़ रुपये के आईपीओ पर 4800 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थी। कंपनी लिस्टिंग के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आज कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बता दें, इस कंपनी के आईपीओ का साइज 11.99 करोड़ रुपये का था। आईपीओ को 400 गुना से अधिक की बोलियां प्राप्त हुई थी।
52 वीक हाई पर पहुंचे शेयर
बीएसई में आज कंपनी के शेयर गुरुवार की क्लोजिंग के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह Resourceful Automobile का आईपीओ 128 रुपये का इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। दोपहर 2 बजे कंपनी के शेयर 126 रुपये के आस-पास ट्रेड कर रहे थे।
लिस्टिंग के दिन लगा था अपर सर्किट
Resourceful Automobile की लिस्टिंग कल यानी 29 अगस्त को हुई थी। कंपनी बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 117 रुपये पर लिस्ट हुआ है। जोकि इश्यू प्राइस के बराबर था। लेकिन लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में कल अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की तेजी के बाद कंपनी के शेयर 122.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।
आखिरी दिन 400 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन
Resourceful Automobile के आईपीओ को आखिरी दिन 418 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ को रिटेल सेक्शन में 496.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 117 रुपये था। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,40,400 रुपये का निवेश करना पड़ा था।
कंपनी पिछले दिनों खूब चर्चा में रही थी। इस कंपनी के पास महज 2 शो रूम हैं। और 8 कर्मचारी हैं। लेकिन इसके वाबजूज भी रिटेल कैटगरी में आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। बता दें, Resourceful Automobile का आईपीओ 22 अगस्त से 26 अगस्त तक खुला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।