Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Renewable energy suzlon share surges huge 3200 pc from 2 rupees now may go up to 70 rupees

₹70 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, पहले ₹2 था भाव, 3200% चढ़ चुका है शेयर

  • Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 66.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इ

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 09:18 PM
share Share
Follow Us on
₹70 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, खरीदने की मची लूट, पहले ₹2 था भाव, 3200% चढ़ चुका है शेयर

Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयर आज कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 66.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। इसके साथ इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 90,269.83 करोड़ रुपये हो गया। सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने शेयरधारकों को दिए गए बंपर रिटर्न के लिए सुर्खियों में रहे हैं।

कंपनी के शेयरों के हाल

बीएसई एनालिटिक्स डेटा के मुताबिक, सुजलॉन का स्टॉक पिछले 6 महीनों में 33 फीसदी, जबकि 2024 में अब तक 72 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयरों में 67 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 2 सालों में स्टॉक में 600 प्रतिशत और पिछले 3 सालों में 917 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पांच साल में सुजलॉन के शेयर 3200% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई है।

ये भी पढ़ें:लिस्ट होने से पहले 104% प्रीमियम पर पहुंच गया GMP, रिकॉर्ड तोड़ लगाए गए हैं पैसे
ये भी पढ़ें:सुस्त लिस्टिंग के बाद अब 30% तक चढ़ गया यह शेयर, कंपनी के कारोबार पर बड़ा अपडेट

क्या है एक्सपर्ट की राय

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा, स्टॉक 73 रुपये के अगले टारगेट प्राइस तक पहुंच सकता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का मानना ​​है कि 67 रुपये के ऊपर लगातार बंद रहने से स्टॉक अल्पावधि में 72-76 रुपये के दायरे तक पहुंच सकता है। "नकारात्मक पक्ष में, किसी भी गिरावट की स्थिति में 59-62 क्षेत्र के आसपास समर्थन देखा जाता है।" वहीं, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने पिछले महीने कहा था कि वह सुजलॉन एनर्जी पर पॉजिटिव हैं।

सितंबर तिमाही के नतीजे

सुजलॉन का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एक लगभग दोगुना होकर 201 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 102 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय 2024-25 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 2,121.23 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,428.69 करोड़ रुपये थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें