Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bio fuel company rajputana biodiesel ipo gmp surges 104 percent before a listing day

लिस्ट होने से पहले 104% प्रीमियम पर पहुंच गया GMP, रिकॉर्ड तोड़ लगाए गए हैं पैसे, अब कल का इंतजार

  • जयपुर स्थित एसएमई राजपुताना बायोडीजल लिमिटेड मंगलवार को एक ठोस शेयर बाजार की शुरुआत के लिए तैयार दिख रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम लिस्टिंग से एक दिन पहले 135 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on
लिस्ट होने से पहले 104% प्रीमियम पर पहुंच गया GMP, रिकॉर्ड तोड़ लगाए गए हैं पैसे, अब कल का इंतजार

Rajputana Biodiesel IPO Listing: जयपुर स्थित एसएमई राजपुताना बायोडीजल लिमिटेड मंगलवार को एक ठोस शेयर बाजार की शुरुआत के लिए तैयार दिख रहा है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) लिस्टिंग से एक दिन पहले 135 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है और आईपीओ प्राइस बैंड 130 रुपये है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग होगी और यह शेयर पहले ही दिन 104% प्रीमियम तक चढ़ सकता है। बता दें कि राजपुताना बायोडीजल लिमिटेड आईपीओ निवेश के लिए 26 से 28 नवंबर तक निवेश के लिए ओपन था। इस दौरान इस इश्यू को 719 गुना सब्सक्राइब किया गया।

क्या है डिटेल

बता दें कि राजपूताना बायोडीजल ने आईपीओ के जरिए लगभग 24.7 करोड़ रुपये जुटाए हैं, यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू था। इस इश्यू को 718.92 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसी के साथ यह आईपीओ 2024 में सबसे अधिक सब्सक्राइब किए गए एसएमई आईपीओ में से एक है। इस इश्यू को गैर-संस्थागत निवेशक कैटेगरी में बोलियों को 1,346.49 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया। ये शेयर कल एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:सुस्त लिस्टिंग के बाद अब 30% तक चढ़ गया यह शेयर, कंपनी के कारोबार पर बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें:₹2000 करोड़ की है कंपनी, अब 2 हिस्सों में बंटेगा शेयर, खरीदने की मची लूट

कंपनी का कारोबार

राजपुताना बायोडीजल विविध उद्योग की जरूरतों को पूरा करते हुए बायो फ्यूल और ग्लिसरीन और फैटी एसिड जैसे को-प्रोडक्ट्स के निर्माण और आपूर्ति में सक्रिय है। यह राजस्थान के फुलेरा में 4,000 वर्ग मीटर की सुविधा संचालित करता है। कंपनी की अनुमोदित उत्पादन क्षमता 30 केएलपीडी और स्थापित क्षमता 24 केएलपीडी है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें