₹70 तक जाएगा यह एनर्जी शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, अभी बेहद ही सस्ता मिल रहा स्टॉक
- ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है और ₹70 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह गुरुवार के बंद प्राइस से 30% अधिक है। बता दें कि वर्तमान में यह शेयर अपने 2024 के उच्चतम ₹86 से 37% नीचे हैं।

Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 2% से अधिक चढ़कर 56.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले गुरुवार को इसका बंद प्राइस 54.85 रुपये था। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड पर 'बाय' रेटिंग दी है और ₹70 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। यह गुरुवार के बंद प्राइस से 30% अधिक है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने 2024 के उच्चतम ₹86 से 37% नीचे आ गए हैं। दिसंबर तिमाही के अंत में रिटेल शेयरहोल्डर्स 54.1 लाख हैं, जो सितंबर तिमाही के 49.38 लाख के आंकड़े से लगभग 5 लाख अधिक है।
क्या है ब्रोकरेज की राय
इन्वेस्टेक का मानना है कि विंड इक्विपमेंट सप्लायर्स और ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस सर्विसेज प्रोवाइटर सुजलॉन विंड एनर्जी सेक्टर में पुनरुत्थान का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। इन्वेस्टेक नोट में कहा गया है कि तेजी से बढ़ती ऑर्डर बुक, बोलियों की एक मजबूत पाइपलाइन और पूरी तरह से अनुकूलित सप्लाई चेन द्वारा सहायता प्राप्त, सुजलॉन इक्विटी पर मजबूत रिटर्न (आरओई) और नियोजित पूंजी पर रिटर्न (आरओसीई) के साथ एक नेट-कैश यूनिट के रूप में विकसित हुआ है। कंपनी की ऑर्डर बुक वर्तमान में 5.5 गीगावॉट के लाइफ टाइम हाई पर है, जिसे मैनेजमेंट अगले 18 महीनों में एग्जिक्यूट करने की योजना बना रहा है। इन्वेस्टेक को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष 2024-2027 में सुजलॉन एनर्जी का रेवेन्यू और कुल मुनाफा क्रमशः 55% और 66% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ेगा। यह भी उम्मीद है कि कंपनी का आरओई वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में 28.5% से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2027 में 32% हो जाएगा।
अन्य ब्रोकरेज की राय
सुजलॉन एनर्जी पर कवरेज करने वाले सात एनालिस्ट में से पांच ने 'खरीदें' रेटिंग दी है, जबकि अन्य दो ने 'बेचने' की रेटिंग दी है। बता दें कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2025 के पहले दो महीनों में अब तक 16% गिर चुका है। पिछले पांच दिन में यह शेयर 12% और सालभर में 25% तक चढ़ गया है। पांच साल में सुजलॉन के शेयर 2300% तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।