Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Reliance Retail plans entry aggressive quick commerce expansion check details

क्विक कॉमर्स कारोबार में एंट्री करेगी मुकेश अंबानी की कंपनी, जानिए क्या है प्लान?

रिलायंस रिटेल ने मार्च तिमाही में अपने क्विक कॉमर्स/लोकल लेवल पर सप्लाई से ऑर्डर की संख्या में 2.4 गुना वृद्धि देखी।

Varsha Pathak भाषाSun, 27 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
क्विक कॉमर्स कारोबार में एंट्री करेगी मुकेश अंबानी की कंपनी, जानिए क्या है प्लान?

Reliance Retail: रिटेल कारोबार करने वाली देश की प्रमुख रिलायंस रिटेल अपने कवरेज क्षेत्र का विस्तार करने के लिए ‘डार्क स्टोर’ खोलने की योजना के साथ इसे काफी हद तक बढ़ा रही है। रिलायंस रिटेल ने मार्च तिमाही में अपने क्विक कॉमर्स/लोकल लेवल पर सप्लाई से ऑर्डर की संख्या में 2.4 गुना वृद्धि देखी।

कंपनी ने क्या कहा?

रिलायंस रिटेल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) दिनेश तलूजा ने इसी सप्ताह तिमाही आंकड़ों की घोषणा करने के दौरान कहा कि मार्च तिमाही में ऑर्डरों की संख्या के मामले में रिलायंस रिटेल ने 2.4 गुना से अधिक की वृद्धि देखी, जो एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। तलूजा ने कहा, “...और हम दैनिक ऑर्डर में तिमाही आधार पर 2.4 गुना वृद्धि के साथ बहुत मजबूत वृद्धि देख रहे हैं। यह संख्या आने वाले वर्ष में भी काफी हद तक बढ़ेगी। हम इस प्रस्ताव का सक्रिय रूप से मार्केटिंग भी शुरू कर रहे हैं, कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं, ‘क्विक डिलीवरी और कोई डिलीवरी शुल्क नहीं’ का हमारा प्रस्ताव ग्राहकों के साथ बहुत अच्छी तरह से प्रतिध्वनित होता रहता है।”

रिलायंस अपने मौजूदा स्टोर के नेटवर्क के जरिए से देश भर में 4,000 पिन कोड पर हाइपर-लोकल डिलीवरी, यानी 30 मिनट से कम समय में डिलीवरी प्रदान करता है, जिसकी पहुंच देश में किसी भी अन्य क्विक कॉमर्स कंपनी की तुलना में कहीं अधिक व्यापक है। अपने जियोमार्ट ऐप के जरिए, रिलायंस रिटेल त्वरित और निर्धारित डिलीवरी की पेशकश कर रहा है, जिसमें वर्तमान में तीन प्रकार की सेवाएं हैं।

ये भी पढ़ें:₹275 से टूटकर ₹2 पर आया था यह पावर शेयर, फिर 1700% चढ़ गया भाव, कर्ज फ्री कंपनी
ये भी पढ़ें:₹10 से कम के इस शेयर पर कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, कर्ज फ्री है कंपनी

मार्च तिमाही के नतीजे

उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की खुदरा कारोबार इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 29.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,545 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कंपनी की सकल आमदनी 15.65 प्रतिशत बढ़कर 88,620 करोड़ रुपये रही। पूरे पिछले वित्त वर्ष के लिए इसकी सकल आमदनी 7.85 प्रतिशत बढ़कर 3,30,870 करोड़ रुपये हो गई और शुद्ध लाभ 11.33 प्रतिशत बढ़कर 12,388 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 2023-24 की समान तिमाही में उसकी सकल आमदनी 76,627 करोड़ रुपये जबकि शुद्ध लाभ 2,746 करोड़ रुपये रहा है। रिलायंस रिटेल की परिचालन आय मार्च तिमाही में 16.3 प्रतिशत बढ़कर 78,622 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 67,610 करोड़ रुपये था। देश की अग्रणी खुदरा कंपनी का कर-पूर्व लाभ (ईबीआईटीडीए) भी वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 14.3 प्रतिशत बढ़कर 6,711 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस रिटेल ने अपने स्टोर की संख्या में वृद्धि जारी रखी और वित्त वर्ष 2024-25 में 2,659 नए स्टोर खोले।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें