₹275 से टूटकर ₹2 पर आ गया था यह पावर शेयर, फिर 1700% चढ़ गया भाव, कर्ज फ्री है कंपनी
कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करते समय यह कहा था कि उसने जीरो बैंक कर्ज का दर्जा प्राप्त कर लिया है।

Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 7% तक गिरकर 41.30 रुपये पर पहुंच गए थे। इस साल अब तक यह शेयर 7% तक गिर गए। हालांकि, सालभर में कंपनी के शेयर 50% तक चढ़ गए। पांच साल में कंपनी के शेयर 1700% तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत करीबन 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। बता दें कि यह कंपनी कर्ज फ्री है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करते समय यह कहा था कि उसने जीरो बैंक कर्ज का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका अर्थ है कि उस पर किसी भी बैंक चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक का कोई बकाया शेष नहीं है।
कंपनी का कारोबार
बता दें कि रिलायंस पावर लिमिटेड जिसे पहले रिलायंस एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) के नाम से जाना जाता था, रिलायंस समूह का एक हिस्सा है। इसकी स्थापना भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए की गई थी। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 54.25 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 23.26 रुपये है। इसका मार्केट कैप 16,614.19 करोड़ रुपये है। हालांकि, लंबी अवधि में रिलायंस पावर के शेयर ने तगड़ा नुकसान कराया है। 23 मई 2008 को इस शेयर की कीमत 275 रुपये थी।
कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 41.95 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,159.44 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,998.79 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का खर्च 2,109.56 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 3,167.49 करोड़ रुपये से कम है।