₹35 के नीचे आ गया पावर कंपनी का यह शेयर, बेचने की लगी होड़, इस खबर का असर!
- अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लगा है और यह शेयर 34.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक एक्शन है।
Reliance Power shares: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का लोअर सर्किट लगा है और यह शेयर 34.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक एक्शन है। दरअसल, पब्लिक सेक्टर की रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी सेकी ने रिलायंस पावर को बीते गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के लिए कंपनी और उसकी यूनिट के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) ने पिछले सप्ताह अपनी बोलियों में फर्जी दस्तावेज जमा करने को लेकर रिलायंस पावर और उसकी इकाई रिलायंस एनयू बीईएसएस को उसकी निविदाओं में भाग लेने से रोक दिया था। इस बीच, रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह ‘धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े’ की साजिश का शिकार रही है।
क्या है डिटेल
रिलायंस पावर ने कहा, ‘‘इस संबंध में 16 अक्टूबर, 2024 को तीसरे पक्ष के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास एक आपराधिक शिकायत पहले ही दर्ज करायी जा चुकी है। इसके आधार पर 11 नवंबर, 2024 को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है। मामला जांच के अधीन है और कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।’’ सेकी ने 13 नवंबर को जारी एक नोटिस में कहा कि बोली जमा करने के तहत एक विदेशी बैंक गारंटी के रूप में फर्जी दस्तावेज जमा किया गया।
बोली जमा करने के तहत जमा बैंक गारंटी रिलायंस एनयू बीईएसएस लि. (जिसे महाराष्ट्र एनर्जी जनरेशन लि. के नाम से जाना जाता है) ने दी थी, वह फर्जी थी। सेकी ने नोटिस में कहा, ‘‘बोलीदाता ने फर्जी बैंक गारंटी को उसके नकली दस्तावेज के समर्थन के साथ बार-बार जमा किया। यह माना जा सकता है कि यह काम जानबूझकर किया गया। इसका उद्देश्य निविदा प्रक्रिया को खराब करना और धोखाधड़ी के माध्यम से परियोजना को हासिल करना था।’’ सेकी ने रिलायंस पावर लि. और रिलायंस एनयू बीईएसएस लि. को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके जरिये उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि धोखाधड़ी और फर्जी कार्यों को देखते हुए उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों नहीं शुरू करनी चाहिए।’’ नोटिस के अनुसार, रिलायंस एनयू बीईएसएस ने कथित तौर पर फर्स्ट रैंड बैंक की मनीला (फिलिपीन) शाखा की तरफ से जारी बैंक गारंटी को जमा किया।
मामले की विस्तार से जांच करने पर उक्त बैंक की भारतीय शाखा ने पुष्टि की कि फिलिपीन में बैंक की ऐसी कोई शाखा नहीं है। इस आधार पर सेकी ने निष्कर्ष निकाला कि प्रस्तुत बैंक गारंटी फर्जी थी। सेकी ने छह नवंबर को ‘फर्जी दस्तावेज’ जमा करने को लेकर रिलायंस पावर और रिलायंस एनयू बीईएसएस को सेकी की निविदाओं में भाग लेने से तीन साल के लिए प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी। बता दें कि रिलायंस समूह का एक कंपोनेंट रिलायंस पावर लिमिटेड भारत की प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख पावर प्रोडक्शन और कोयला संसाधन कंपनी है।
सितंबर तिमाही के नतीजे
रिलायंस पावर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2,878.15 करोड़ रुपये रहा। कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 237.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। रिलायंस पावर ने बीते मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 1,962.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपये थी। कंपनी को अनुषंगी कंपनी के विघटन से 3,230.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। कंपनी ने बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने अपनी अनुषंगी कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के लिए 3,872 करोड़ रुपये के गारंटर दायित्वों का निपटान किया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।