Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBFC company share surges 13458 rupees in a single day hits upper circuit

₹13458 चढ़ गया यह शेयर, 1 ही दिन में निवेशक मालामाल, 4 महीने पहले ₹3 था भाव

  • एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में आज सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 282631.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 Nov 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

Elcid Investments Share: एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयरों में आज सोमवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा और यह शेयर 282631.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इससे पहले बीते शुक्रवार को यह शेयर 269172.70 रुपये पर बंद हुआ था। यानी एक दिन में 13,458 रुपये की तेजी आई है। बता दें कि बीते 29 अक्टूबर से इस शेयर में सप्ताहभर लगातार तेजी देखी गई। इस दौरान यह शेयर 332,399.95 रुपये के 52 वीक हाई प्राइस पर पहुंच गया था। इसके बाद पिछले सप्ताह इस शेयर में लगातार चार सेशंस में 5% का लोअर सर्किट लगा था। इस दौरान यह शेयर करीबन 70,000 रुपये तक टूट गया था।

सितंबर तिमाही के नतीजे

एल्सिड इन्वेस्टमेंट ने बीते सप्ताह अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा ₹43.47 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 179.37% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू 149.62% बढ़कर ₹56.34 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने ₹15.56 करोड़ का शुद्ध लाभ और ₹22.57 करोड़ का राजस्व अर्जित किया था। तिमाही में कंपनी की डिविडेंड आय 19.47% बढ़कर ₹2.27 करोड़ हो गई। इसकी ब्याज आय 57.35% बढ़कर ₹7.27 लाख हो गई। बता दें कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड एक निवेश कंपनी है।

ये भी पढ़ें:₹70 के पार जाएगा यह एनर्जी शेयर, खरीदने की लूट, अभी 33% सस्ता चल रहा है भाव
ये भी पढ़ें:₹55 के शेयर में तूफानी तेजी, 8 बोनस शेयर देगी कंपनी, 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक

कंपनी का कारोबार

यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ रजिस्टर्ड एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में काम करती है। एल्सिड के पास एशियन पेंट्स में 2.83% हिस्सेदारी है। एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर बीते 29 अक्टूबर को ही 2,36,250 रुपये की कीमत पर पहुंच गए थे। शेयर की लिस्टिंग कीमत 2,25,000 रुपये थी। विशेष कॉल नीलामी से पहले, 21 जून, 2024 को स्टॉक बीएसई पर 3.53 रुपये पर बंद हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें