8 दिन में 35% चढ़ा शेयर, आज फिर लगा स्टॉक अपर सर्किट, भाव 50 रुपये से कम
- Reliance Power Share Price: रिलायंस पॉवर के शेयरों में एक बार फिर अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 27.58 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। 8 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत चढ़ा है।
पिछले एक हफ्ते से रिलांयस पॉवर (Reliance Power) के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। 20 रुपये के लोवल लेवल से अनिल अंबानी (Anil Ambani) का यह शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। मंगलवार को एक बार फिर कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 27.58 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, 13 मार्च को कंपनी के रिलायंस पॉवर के एक शेयर की कीमत 20.40 रुपये थी। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में सिर्फ तेजी देखने को मिल रही है।
8 दिन में 35% चढ़ा भाव
पिछले 8 कारोबारी सत्र में रिलायंस पॉवर के शेयरों का भाव 35 प्रतिशत चढ़ चुका है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पोजीशनल निवेशक अब आगे इस शेयर को लेकर करें क्या? होल्ड रखें या फिर अच्छा मुनाफा बनाकर बेच दें? आइए जानते हैं ब्रोकरेज फर्म क्या कुछ कह रहे हैं।
क्या बोल रहा है एक्सपर्ट्स
स्टॉक मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में यह तेजी आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और डीबीएस बैंक का कर्ज चुकाने की वजह से देखने को मिल रही है। उनका मानना है कि नए फंड का कंपनी में डालना भी शेयरों में तेजी आने की एक बड़ी वजह बना हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर शेयर 30 रुपये के स्तर को क्रॉस करने में सफल रहा तो यह 34 रुपये के लेवल तक जा सकता है। स्टॉप लॉस 22 रुपये का रखना है।
च्वाइस ब्रोकिंग के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाडिया कहते हैं, “रिलायंस के शेयर मौजूदा समय में 22 रुपये से 30 रुपये के बैंड में ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक 34 रुपये के स्तर तक जा सकता है। ऐसे में जिन निवेशकों के पास शेयर हैं उन्हें होल्ड करने की सलाह है। लेकिन स्टॉप लॉस 22 रुपये को रखना होगा।”
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपनी सूझ-बूझ से फैसला करें।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।