3 अप्रैल को खुल रहा है एक और IPO, कीमतों का हुआ ऐलान, ग्रे मार्केट से ग्रीन सिग्नल
- एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3 अप्रैल को खुलने जा रहा है। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार है।
Bharti Hexacom IPO: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 542-570 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि आईपीओ 3 से 5 अप्रैल को खुलेगा। एंकर (बड़े) निवेशक दो अप्रैल को बोली लगा पाएंगे। यह नए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का पहला आईपीओ होगा।
क्या है जीएमपी? (Bharti Hexacom IPO GMP Today)
ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आज 35 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। कल के मुकाबले आईपीओ के जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है। अगर ग्रे मार्केट का आज जैसा हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 600 रुपये के पार लिस्ट हो सकती है। निवेशकों को पहले दिन 6 प्रतिशत का लाभ हो सकता है।
कैसा होगा आईपीओ?
आईपीओ पूरी तरह 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। यह मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लि. की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि, ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है।
चूंकि आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस पर आधारित है, इसलिए निर्गम से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी। कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी।
कब मिली थी मंजूरी?
भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 11 मार्च को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है। आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है।
प्रमोटर्स के पास कितना हिस्सा?
भारती हेक्साकॉम में प्रवर्तक भारती एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है।
भारती हेक्साकॉम एक संचार समाधान प्रदाता है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व दूरसंचार सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।